टाइम मशीन

अगर मन में ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं आज औरतों ने धरा से लेकर आकाश तक अपना परचम फहराया हैं |#contest # time machine

Originally published in hi
Reactions 1
453
Varsha Sharma
Varsha Sharma 08 Apr, 2021 | 1 min read
#contest

ओहो !!!क्या सारा दिन ??तुम जॉब करो तो तुम्हें पता चले| यहां घर में बैठे-बैठे क्या तुम्हें पता चलेगा??कि दुनिया कितनी बुरी है, यह साइंस ,साइंस पढ़ने से कुछ नहीं होता| घर में बैठे हुए हो कुछ काम करती तो पता चलता| धीरे-धीरे अवसाद में घिरने लगी है अपर्णा|


लेकिन कहते हैं ना कि पढ़ाई एक ऐसा धन है जिसे कोई नहीं चुरा सकता और अपर्णा धीरे-धीरे अपने एक प्रोजेक्ट पर घर से ही काम करने लगी | और वह भी घरेलू चीजों से कुछ जुगाड़ करके रोज़ अपने हस्बैंड को दिखाती कि आज मैंने यह बनाया देखो यह है | लेकिन वह तो अपने ऑफिस के काम में बिजी थे |अरे !!तुम क्या फालतू की बात करती हो तुम क्या साइंटिस्ट बन जाओगे ??यहां बैठे-बैठे रिसर्च कर दोगी 40 की तो हो गई हो क्या बुढ़ापे में जाकर पैसा कमाओ गी???और अपर्णा परेशान हो जाती लेकिन फिर अपने मिशन में लग जाती और पूरे जोश के साथ उसे सक्सेस करने के लिए जुट जाती| एक दिन एक वर्कशॉप लगी जिसमें सभी नई-नई ईनोवेशन को बुलाया गया था |उसका रजिस्ट्रेशन अमाउंट भी था कुछ देना था अपने पति से पूछा तो पति ने मना कर दिया| पैसों की कदर तो है नहीं तो बुढ़ापे में यह शौक लगे हैं| यही शौक है तो रजिस्ट्रेशन करा लो मैं मना नहीं कर रहा हूं| लेकिन मैं इस चीज के लिए पैसा नहीं दूंगा| अपर्णा ने अपने बचत किए हुए पैसों से रजिस्ट्रेशन करा लिया| और जब इनोवेशन का टाइम आया तो अपर्णा की बनाई गई चीज को बेस्ट प्रोडक्ट ऑफ द ईयर बताया गया और कई कंपनियां उसको अपने लिए आर्डर करने के लिए तैयार हो गई| आज घर बैठे बिठाए अपर्णा एक बहुत बड़ी बिजनेस वूमेन बन गई है| पति भी उसकी मेहनत का लोहा मान गए और जब उन्हें पता लगा कि कामयाब है तो कहने लगे कि मुझे तो पहले ही पता था कि तुम बहुत अच्छा करोगी| मैं तो इसलिए तुम्हारा आलोचक बना था| लेकिन अपर्णा मुस्कुरा दी क्योंकि रिश्ते निभाने बहुत अच्छे से सीखा था| तो अपर्णा जो साइंस की पढ़ाई की हुई थी उसने यह डिवाइस बनाकर साबित कर दिया कि 1 घरेलू महिला भी एक बड़ी साइंटिस्ट बन सकती हैं बशर्ते जरूरत है मेहनत और लगन की•| और विश्वास की

आज इनॉग्रेशन है टाइम मशीन का और देश के कई बड़े साइंटिस्ट ससहयोग कर रहे हैं और अपर्णा की राय ले रहे हैं|

कोई भी इंसान छोटा या बड़ा नहीं होता बस जरूरत है तो मेहनत और लगन की पूरा पढ़ना नहीं है साबित कर दिया|


1 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.