वैक्सीन से ना घबराना है इसको संजीवनी बनाना है

वैक्सीन को लेकर डरने की कोई बात नहीं क्योंकि कोरोना भी पहले हमने अपने जीवन काल में नही देखा है तो अब वैक्सीन को भी ट्राई करेंगे तभी तो समझेंगे और भारत का तो सभी ने पहले से ही लोहा माना है # 1000 poems

Originally published in hi
Reactions 0
421
Varsha Sharma
Varsha Sharma 28 Jan, 2021 | 0 mins read
#vaccine Healty #contest#paperwiff

जिसका विश्व भर को था इंतजार

वैक्सीन वो गई आज

ना डरना है ,ना घबराना है

सभी को वैक्सीन लगवाना है

पहले कभी भी बीमारी ऐसी ना आई

ना कभी मुंह पर हमने पट्टी लगाई

ना कभी सैनिटाइजर से धोए थे हाथ

तो वैक्सीन से क्यों घबराना है???

पहली बार उसको जरूर ट्राई करना है

हम सब को सरकार का सहयोग

देकर सफल बनाना है

इसको राजनीति में ना फसाना है

राजनीति से दूर रखना है

एक दूसरे की मदद करना है

अगर वैक्सीन होती खराब

तो क्या कोरोनावरियर्स को

सबसे पहले लगाते आज

नए समय की मांग नई है

सारी दुनिया को है

भारत की कोरोना पर जीत का इंतजार

तो उनको हमें दिखाना है

सभी को वैक्सीन लगवाना है

ना डर बैठाना है, ना डर दिखाना है

सभी को वैक्सीन लगवाना है

अपने स्तर पर रहकर

देश के लिए फर्ज निभाना है

कॉविड शील्ड वैक्सीन अब करेगी काम

भारत में सब को ठीक करके

संजीविनी भेजेंगे बाहर

सारी दुनिया में फैले गा

अपने भारत का नाम

तो वैक्सीन से ना घबराना है

इसको संजीवनी बनाना है

वैक्सीन से ना घबराना है

वर्षा शर्मा


0 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.