"डाक्टर ईश्वर का अवतार"
************************
"इस धरा पर डाक्टर ईश का अवतार
जब भी होता हमको तेज बुखार।
जाते हम करवाने अपना उपचार
रहता हमको डाक्टर का इंतजार
आराम खोकर करें सेवा सत्कार
ऐसे डाक्टर को नमन शत शत बार।"
हाल ही में हुए कोरोना के महामारी में डॉक्टर का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है सभी डॉक्टर अपने जान की परवाह किए बिना सभी को रोना से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे थे बहुत से डॉक्टर कई दिनों तक सोए नहीं थे और लगातार सभी मरीजों का इलाज कर रहे थे।
चिकित्सकों को भगवान के समक्ष माना जाता है। इसका कारण यह है कि वे लोगों को नया जीवन देते हैं। वे विभिन्न चिकित्सा परेशानियों को दूर और उपचार करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस होते हैं। वे अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की मदद से उपचार करते हैं। मरीजों की देखभाल करने के लिए उन्हें अस्पताल और नर्सिंग होम में तरह-तरह की सुविधाएँ मुहैया कराई जाती हैं।
लोग अपने स्वास्थ्य को अच्छी तरह से सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं। उनका मानना है कि जब तक उनके पास डॉक्टर है तो उन्हें किसी भी प्रकार की वैद्यकीय समस्या की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। डॉक्टर सुरक्षा का माहौल बनाते हैं। हालांकि कुछ ऐसी घटनाओं, जो पिछले कुछ दशकों से प्रचलित हैं, ने इस महान पेशे में लोगों के विश्वास को हिला कर रख दिया है।
सभी भारत वासियों ने कोरोना के इस महामारी में कोरोना से लड़ने वाले सभी योद्धाओं के सम्मान के लिए और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए दीए जलाएं गए।
हमारे भारत में हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
डॉक्टर समाज का अभिन्न अंग हैं। विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए डॉक्टर विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं। चिकित्सा विज्ञान का क्षेत्र विशाल है और इस पेशे में आने के लिए शिक्षा पूरी करने और कठोर प्रशिक्षण लेने में वर्षों लगते हैं।
भी समाज के लिए डॉक्टर आवश्यक हैं I उन्हें जीवन उद्धारकर्ता माना जाता है हमारे दैनिक जीवन में हम अक्सर उन स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं जो हमारी समझ से बाहर हैं। हमें इन समस्याओं को समझने और इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर से मदद की ज़रूरत है। मेडिकल हस्तक्षेप के बिना स्थिति खराब हो सकती है। इस प्रकार डॉक्टरों को जीवन सौहार्य माना जाता है। वे चिकित्सा विज्ञान के अध्ययन में अपने जीवन के कई साल लगाते हैं। एक बार जब वे इस क्षेत्र के बारे में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें इस पेशे को संभालने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है जो उनका लक्ष्य है।
डॉक्टरों का जीवन सेवा और साधना का होता है । कई बार ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को कई-कई घंटे काम करना पड़ता है । वह आराम से सो भी नहीं पाता । सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को कई-कई घंटे रोगियों को देखना पड़ता है । रोगी की स्थिति गंभीर होने पर उनकी रात में कई-कई बार जाँच करनी पड़ती है । डॉक्टर मनुष्य को जीवन-दान दे कर उस पर उपकार करता है ।
आज का युग पैसे का युग है । आज डॉक्टर भी अधिकाधिक पैसे कमाना चाहता है । अनेकडॉक्टर इतनी ऊँची फीस लेते हैं कि उच्च मध्यमवर्ग के लोग भी उनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते । निर्धन रोगी तो धन के अभाव में तड़प तड़पकर मर जाता है ।
एक अच्छे डॉक्टर के लिए अच्छा वेतन होना आवश्यक है । उस का स्वभाव मृदुल होना चाहिए । डॉक्टर अपने रोगी को दिलासा और विश्वास देता है । अपनी मुस्कान से उसका कष्ट दूर करता है । डॉक्टर का दृष्टिकोण केवल पैसा बनाना ही नहीं होना चाहिए ।
डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद
स्वरचित व मौलिक रचना
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
डॉक्टरों को आम इंसान ही समझा जाना चाहिये। ऐसे लेख से डॉक्टरों का मनोबल बढ़ता है। साधुवाद
Please Login or Create a free account to comment.