रियलिटी शो

..

Originally published in hi
Reactions 1
235
Dakshal Kumar Vyas
Dakshal Kumar Vyas 19 May, 2022 | 1 min read
TV Reality shows

कला को प्रदर्शित करना हो, कमियाबी हासिल करनी हो, नाम उचाइयो तक ले जाना हो तो रियलिटी शो एक मंच है। कई नाम इन मंचो से रोशन हुए है और आज दुनिया उनके टैलेंट कि दीवानी है चाहे नाच हो या गाना, जादू हो या खतरों के खिलाड़ी। कई अच्छाइयां है रियलिटी शो की परंतु...




बुराइयां पर भी ध्यान देना होगा बिग बॉस जैसे शो बेशक मनोरंजन प्रदान करते है पर बात वहीं अटक जाती है इन शो में जो शब्दों का जैसा चरित्र जैसा व्यवहार प्रस्तुत किया जाता है वह समाज के लिए और ख़ास कर युवा के लिए सही नही .. युवा भटक रहें है वो बर्ताव कर रहें है जो देख रहें है


जहां एक और डांस इंडिया डांस, इंडियाज गॉट टैलेंट, जैसे शो समाज को युवा पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं वहीं दूसरी और बिग बास जैसे शो समाज को भ्रमित कर रहें



हां सभी शो आज के दौर में काफी पॉपुलर है काफ़ी पसंद करे जानें वाले रियालिटी शो है इन्हीं शो के कंटेस्टेंट को लोग अपना आइडियल मानते हैं और शो में जाने का लक्ष्य बनाते हैं



आज ये मंच काफी कलाकारों को स्थान दे रहा है उनकी कला को दिखाने के लिए मंच प्रदान कर रहे हैं .. हां आ आ काफी सारे लोगो को इन के बारे में जानकारी नहीं है और कही पर भेदभाव भी किया जाता हैं शो में जाने के लिऐ और तो और धोखा धडी भी होती है हालाकि अब TV पर विज्ञापन और पोस्टर से लोगो को जागरूक किया जा रहा है



यह देश कलाओं से सम्पन्न हैं बस चाहिएं तो इस देखने का आकलन करने का और अवसर प्रदान करने का जो ये रियलिटी शो में हो रहा है



दक्षल कुमार व्यास

1 likes

Published By

Dakshal Kumar Vyas

dakshalkumarvyas

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.