सोने का उपयोग भारतीय अर्थव्यवस्था में

सोना भारतीय अर्थव्यवस्था रूपी रेलगाड़ी का इंजन

Originally published in hi
Reactions 0
448
Avanti Srivastav
Avanti Srivastav 27 Nov, 2021 | 1 min read
Story

सोने का उपयोग भारतीय अर्थव्यवस्था में


" हाय सुधा! "


 "हेलो रिचा! लोंग टाइम नो सी "

 

रिचा ने जीभ निकालकर आंखें गोल गोल घुमा दी 


" सच यार! लॉकडाउन और उसके बाद के माहौल से दोस्तों के घर आना जाना ही बंद हो गया " 


" चल बढ़िया सी कॉफी बना कर लाती हूं !" 


सुधा किचन में कॉफी बना रही थी तभी उसका बेटा आ गया " इस दोहे का अर्थ बताओ ना मां! 


कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय

 या खाए बौराय जग , यह पाए बौराए


" इसका अर्थ है सोने में धतूरे से भी ज्यादा मादकता है क्योंकि धतुरे को खाने के बाद ही मानव अपना होश गंवाता है जबकि सोने को तो पा कर ही बौरा जाता है समझे रोहन ! 


तभी रिचा आ गई कीचन में " बदल डालो यह दोहा आज के युग में आज का दोहा है ......

 

 कनक में ही तु मानव अपनी कमाई लगा

  बैठे-बैठे ही कमाई सौ गुनी हो जाए।


" हें ......वो कैसे रिचा? " 



" ये तो तुम मानोगी की हमारी दादी नानी ने हमेशा सोने के जेवरों को सिर्फ साज सज्जा का सामान नहीं समझा था बल्कि वक्त जरूरत के समय काम आने वाला एक बेहतरीन निवेश माना था जिसका पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरण होता था "।


" हां बात तो सही है? मेरे पास अभी भी है मेरी दादी का सोने का कंगन " 


आज भी सुधा हमारी अर्थव्यवस्था में सोना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

एक ओर जहां गोल्ड माइनिंग , रिफायनिंग और " सोने के जेवरों" के निर्माण से लेकर डिजाइनिंग तक एक विस्तृत उद्योग है , वहीं देश का गोल्ड रिजर्व उसके अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ।

सोने का महत्वपूर्ण स्थान इसलिए भी है कि जहां देश की मुद्रा घटती बढ़ती रहती है वहीं सोने का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक मानक होता है सोना हर जगह एक बेहतर निवेश माना जाता है।


" हां ....हां! रिचा तभी तो मैं हर साल कोई ना कोई जेवर अवश्य बनवाती हूं " 


" अरे पगली! जो निवेश तुम जेवरों में करती हो उसका तुम्हें उतना रिटर्न नहीं मिलेगा क्योंकि जेवरों के डिजाइनिंग और टांके आदि में काफी रुपया बेकार चला जाता है जब तुम उसे बेचोगी तो तुम्हें अपनी पूरी कमाई वापस नहीं मिलेगी।

  

यह लगभग हर भारतीय अफसाना है भारत में लगभग 23,000-24,000 टन सोना है. इसमें से ज्यादातर घरों की अलमारी में बंद है जैसे सुधा तुम कर रही हो ....जेवर बनाकर लॉकर में रख रही हो । 



" तो फिर ज्ञानी महराज आप ही बताइए मैं क्या कर सकती हूं? " सुधा ने रिचा की तरफ मुस्कुराते हुए कहा




" तो ध्यान से सुनो बच्चा .....जब भी दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता आती है तो ज्यादातर निवेशकों की पहली पसंद होती है सोना. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया जल्द ही भारत सरकार गोल्ड एक्सचेंज शुरू करने वाली है , सोने को लेकर सरकार का ये फैसला गेमचेंजर साबित होगा. उन्होंने बताया कि चीन-टर्की में गोल्ड एक्सचेंज है. कोई भी सामान्य आदमी गोल्ड खरीद सकेगा. आपको अपने ब्रोकर के पास जाना होगा. जैसे शेयर की डिलिवरी होती है. 


भारत में गोल्ड एक्सचेंज अगले साल भर में काम करना शुरू कर देगा, गोल्ड एक्सचेंज से तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी. छोटे निवेशक बेफिक्र होकर अपनी पूंजी लगा सकेगा. इस भरोसे की सबसे बड़ी वजह सेबी है, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भी नजर रखती है.


जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में थी. महामारी से हर छोटे बड़े देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई थी. इन सबके बीच एक खबर ने सबका ध्यान खींचा और वो थी सोने के दाम. जब लोगों की नौकरियों पर तलवार लटकी हुई थी. तब भारत में सोने और चांदी के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे थे.


ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सोने में निवेश नहीं डूबेगा इसका यकीन लोगों को था. पिछले अनुभव भी उनके साथ थे. लेकिन गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत भारत में सोने में निवेश को एक नया आयाम देगी.।




भारत जैसे देश में जहां सोने की सबसे ज्यादा खपत है. सोने को लेकर लोगों में गजब का आकर्षण है... भरोसा है. उस देश में ये जरूरी हो जाता है कि एक ऐसा पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए."


" ऐसा ही एक निवेश का तरीका मैं तुम्हें बता रही हूं वो है ज़ार एप्प 

जहां आप ऑटो ऑप्शन के साथ ₹1 में भी सोना खरीद सकते हैं और मिनिमम लिमिट सेट कर सकते हैं , जैसे 1 ग्राम, 2 ग्राम ....जितना आप चाहे । 


जब मिनिमम लिमिट आपकी क्रॉस हो जाएगी यानी कि 1 ग्राम गोल्ड हो जाएगा तब आप उसे फिजिकली अपने घर मंगवा सकते हैं।


हैं ना फायदे की बात ! " 


" वाह! मैं अभी डाउनलोड करती हूं यह ज़ार एप्प और सोने में निवेश करती हूं।" 


" हां! देखना सोने का इंजन लगा कर हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रेलगाड़ी भी सरपट दौड़ेगी" ।


तभी सुधा का बेटा अपने कमरे से बोला " मम्मी.... मम्मी मैं भी सोने में निवेश करने जा रहा हूं " सुधा उसके कमरे में पहुंचीं तो देखा वह बिस्तर पर लेट गया था।

स्वरचित व मौलिक

अवंती श्रीवास्तव

0 likes

Published By

Avanti Srivastav

avantisrivastav

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.