कोरोना से डरो "ना"

गर जो हराना है कोरोना को ? तो घरमे ही रहना तुम बाहर मत निकलना क्योकि जान हे त जहांन हे।

Originally published in hi
Reactions 1
2349
Tejeshwar Pandey
Tejeshwar Pandey 27 Mar, 2020 | 1 min read

कोरोना से डरो "ना"

डेटाॅल , सेनिटाईजर से तुम बार-बार हांथ धोना,

गंदे हाथो से कभी नाक, आंख और मुंह मत छूना,

ढकलेना अपना मुँह तुम छींकने खांसने के वक़्त।

हो गर परेशानी साँस लेने में ,

और हो अगर जो खासी तेज बुखार ये है लक्षण कोरोना के,

तो मत बनना तुम स्वयं डॉक्टर या वैद।

तत्काल जाँच करवाना, अपने और अपने परिवार की जान बेचाना ।

भीड़ ~ भड़का में मत जाना तुम,

शादी ब्याह , मिलान समाहरोह, दोस्त के जन्मदिन में मत जाना,

और मत थूकना तुम इधर उधर स्थानो पर,

मत मिलाना तुम हाथ एक दूजे से न ही मिलना तुम गले,

भारतीय परम्परा के अनुसार बस झुककर नमस्ते ही करना।

कोरोना फैलता है एकदूजे के सम्पर्क में आनेसे।

गर जो हराना है कोरोना को ?

तो घरमे ही रहना तुम बाहर मत निकलना

क्योकि

जान हे त जहांन हे।

1 likes

Published By

Tejeshwar Pandey

Tejkushkikalamse

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.