Normal life वापस दो

This line based on old normal life that was our false assumption that life everyday distroy our nature and it create a huge problem so we have to change some habit for live long

Originally published in ne
Reactions 0
812
Vishal sharma
Vishal sharma 12 May, 2020 | 1 min read

Normal life वापस दो ।

Normal life वापस दो ।

अच्छा नही लगता ये स्वच्छ हवा ।

अच्छा नही लगता ये चन्द्रमा।

फिर से मैली हवा हमे दो।

Normal life वापस दो

Normal life वापस दो

दे दो फिर से दो पहिया - चार पहिया।

दे दो वही यमुना का वही गंदा पनियां।

दे दो वही प्रदूषण वाली गालियां।

दे दो हमे कटे हुए जंगलो की लकड़िया।

Normal life वापस दो

Normal life वापस दो

कहाँ है? हमारी अर्थव्यवस्था।

कहाँ है ?कारोबारियों का वो जत्था।

फिर से हमे उनकी गुलामी करने दो।

Normal life वापस दो

Normal life वापस दो

यह वायरस नही संजोग है।

मानव कर्म फलो का भोग है।

इस भोग से क्यो तुम डरते हो?

पैदा हुए इस वायरस को नाजायज औलाद समझते हो।

जब औलाद तुम्हे डरता है तो तुम भगवान को दोष मढ़ते हो।

चायना नही कही ओर से आता

जन जन को फिर से आयन दिखता।

कितनी अच्छी है तुम्हारी ये normal life

जहाँ लालच के लिए जंगलो में जाते।

तरह तरह के जानवरों के डिश आजमाते ।

अपने उंगलियो को चाट कर दोस्तो को इसका स्वाद बताते।

अपने घर को ना अपना समझा।

जंगलो को असभ्य बंगला समझा।

चढ़ बैठे उस मचान ओर लालच के highest आसमान पर।

दो - रुपये के चार मिलेंगे।

पैसो से घर में नये समान मिलेंगे।

यही तुम्हारी normal life

जहाँ भोग विलास ने कर दी है तवाही।

सब ठीक होगा भगवान से दुआ करो।

परन्तु फिर उस nomal life में ना जाने की मनसा करो।

यह normal life नही अंधकार है।

समझो दोस्तो यह सिर्फ़ शुरूआत है।

कहाँ जाओगे जब बढ़ेगा सागर का पानी ?

कहाँ जाओगे जब सूरज उगलेगा अपनी लाली ?

तब lockdown कहाँ लगाओगे ?

तब flight में बैठकर कहा जाओगे?

हो गए है 50 दिन घर मे बैठे- बैठे ।

दुकानों में ताले ऐंठे -ऐंठे ।

अब तक तो सब समझ चुके होंगे।

कितनी है तुम्हारी basic आवयकताये ।

सोचो, समझो, खुद से जानो।

Calculate करके खुद से मानो।

Basic आवयकताये क्या होती है , ये ना हमने जाना।

स्वच्छ हवा ,स्वच्छ पानी को अनावश्यक हमने माना ।

इस समय से आगे भी हमे बाढ़ना है।

स्वच्छ हवा,स्वच्छ वातावरण,स्वच्छ पानी अपनी पहली priority में रखना है।

खत्म नही हुई है मेरी बातें

मुझे भी normal life में रहना है।

चली लेता हूं अभी अलविदा सभी से।

इस situation को सबको मिलकर सहना है।

धन्यवाद। 🙏🙏🙏

0 likes

Published By

Vishal sharma

vishalt6yw

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.