सुपरहीरोज़

सुपरहीरोज़ ना हो तो हम सब का जीवन कितना मुश्किल, कठिन हो जायेगा

Originally published in hi
❤️ 1
💬 0
👁 846
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 16 Jun, 2020 | 1 min read
Child future Stayhome #covid19 #superhero #docters Duties Super Bheem Staysafe

मम्मी मुझे tv पर मेरा सुपर भीम देखना है। उसमें कितनी शक्ति है, वो तो अपने पावर से सब दुश्मन को मारता है, और अपने दोस्तों के साथ कितनी मस्ती भी करता है...छोटी सी कोमल ने अपनी मम्मी से कहा 

उसकी मम्मी ने टी.वी चला दिया।

कोमल सुपर भीम देख रही थी तभी कुछ देर बाद कोमल में अपनी मम्मी को आवाज़ दी मम्मी आओ न देखो सुपरभीम हमें कोरोना से लड़ने को कह रहा है। वो बता रहा है कि यदि हम बार बार अपने हाथों को धोएंगे तो यह वायरस मर जायेगा। मम्मी सुपरभीम तो सुपरहीरो है यदि वो टी वी से बाहर आ जाए तो कोरोना को तो वो मार ही डालेगा कोमल ने कहा... हाँ मेरी प्यारी गुड़िया तुम्हारा भीम तो बहुत शक्तिशाली है। लेकिन बेटा वो तो टी. वी में ही रहता है बाहर नही आ सकता तभी तो हमारे लिए असली सुपरहीरो तो सफेद कोट पहने डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ है। जो सुपरहीरो की तरह इस मुश्किल समय मे भी सबका इलाज कर रहें है और जिन जिन को भी कोरोना ने बीमार कर दिया है उन सबको अब ठीक कर रहा है। ये तो अपने परिवारों से भी दूर रहकर अपने फ़र्ज़ को पूरा कर रहे है।

इस विकट परिस्थितियों में हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, आदि सेवाओं में काम करने वाला हर व्यक्ति एक सुपरहीरो की तरह कोरोना से लड़ने, और हम सब को बचाने के लिए जी जान से प्रयास कर रहा है तभी तो बेटा आप और मै और हमारा देश इस कोरोना से बचा हुआ है यदि ये सुपरहीरोज़ न हो तो हम सब का जीवन कितना मुश्किल, कठिन हो जायेगा जब पूरे विश्व को कोरोना ने अपना शिकार बना रखा है।

हाँ, मम्मी आप सही कह रहे हो सुपरहीरो भीम नही है बल्कि असली सुपर हीरो तो ये डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी है...जो हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना इस न दिखने वाले दुश्मन से लड़ाई कर रहे है। हमें सुरक्षित रखते है।

धन्यवाद

विनीता धीमान

#सुपरहीरो




1 likes

Support Vineeta Dhiman

Please login to support the author.

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.