रंग का जादू

आज भी हमारे समाज मे रंग को लेकर काफी भेदभाव किया जाता है

Originally published in hi
❤️ 2
💬 4
👁 883
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 05 Nov, 2020 | 1 min read
Equality Women's empowerment Fights Self help Reality Postive

ऑफिस में बैठी कोमल सोच रही है... इस बार दीवाली पर बोनस मिल जायेगा | तो कितना अच्छा हो जाए फिर तो मैं भी पापा मम्मी को खुश कर दूंगी... तभी कोमल की टेबल पर विकास (कुलीग) ने जोर से हाथ रखा।

कोमल बोली क्या हुआ विकास? तुमने तो मुझे डरा ही दिया।

क्या कोमल तुम भी, दिन में सपने देख रही हो रात को सोई नही थी क्या?

चलो बॉस ने सबको मीटिंग के लिए बुलाया है सभी टेक्निकल वाले पहुँच गए लेकिन एक तुम हो जो अपने ही ख्यालो में खोई हुई है। अच्छा... तो चलो चलते है। दोनो हॉल की तरफ चल पड़े विकास और कोमल और उनके सभी 20 साथी जिसमे लड़के और लड़कियां शामिल है सबने एक ही डिपार्टमेंट संभाल रखा है सब के काम भी बराबर है, अपने क्लाइंट्स को जानकारी देना, उनकी प्रॉब्लम को सुनकर उसका उचित हल निकालना। कभी कोई मुसीबत आ जाए तो सभी एक दूसरे का साथ देते है। तभी तो सबकी आपस मे काफी पटती है।

तभी हॉल का दरवाजा खुला और बॉस ने आकर सबको कहा कि इस बार दीवाली पर आप सबको 12% की सैलरी में बढ़ोतरी दी जा रही है सबको समान काम का समान वेतन दिया जाएगा लेकिन इस बार कोमल को 20% की बढ़ोतरी मिल रही है... इस पर कोमल के सभी साथी खुश हो गए लेकिन कोमल इस बात से खुश नही थी उसने अपने बॉस से कहा सर आपने सबको तो 12% दिया लेकिन मुझे 20 % की बढ़ोतरी क्यों दी गयी है?? जब हम सब एक साथ आये थे, हमारा काम एक जैसा है, सबको बराबर काम मिलता है तो सैलरी भी तो बराबर होनी चाहिए अब तक तो ऐसा नही हुआ तो आज क्यों? तभी विकास बोला शायाद तुम लड़की हो इस कारण से या फिर तुम्हारे गोरे रंग का जादू सर पर चढ़ गया

विकास प्लीज तुम चुप रहो... सर आप बोलिये सभी साथियों ने एक साथ कहा... तभी बॉस ने कहा आप सब मुझे गलत समझ रहे है ऐसा कुछ नही है जैसा आप सब सोच रहे है मैं तो सिर्फ ये चेक कर रहा था कि जब एक साथ एक ही पोस्ट पर काम करने वालों की सैलरी में बदलाव किया जाए तो क्या होता है। कोमल ने मुझ पर कोई जादू किया है न ही उसका लड़की होना उसकी बढ़ी सैलरी का कारण है।

आप सब यहाँ बराबर है कोई लिंग के कारण, अपने रूप रंग के कारण, चाहे आप लड़के हो लड़की हो या फिर ट्रांसजेंडर.... ऑफिस में एक ही पद पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बराबर समझा जाता है।

काम बराबर तो वेतन बराबर तभी तो आप सब की दुनिया बराबरी वाली है बॉस ने सबसे कहा.... अरे वाह सर आप तो सच में हमारे बॉस हो विकास ने हँसते हुए कहा....है।यद

2 likes

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.