तड़के वाला लौकी का रायता #10ArticleChallenge

#Food #Article7 लौकी का तड़के वाला रायता जिसे खाकर आप बोल ही दोगे....कि आपने कितने अच्छे से बनाया बताया।

Originally published in hi
Reactions 0
1814
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 12 May, 2020 | 1 min read

दोस्तों, आज मैं आप सबके लिए बहुत स्वादिष्ट, पाचन में सहायक, जल्दी बनने वाला लौकी का रायता लेकर आई हूं।

लौकी की सब्जी काफी लोगों को पसंद नहीं आती, लेकिन इसका रायता सभी को पसंद आ जाता है| आपको इसके लिए चाहिए

आवश्यक सामग्री:-

लौकी — 250 ग्राम

दही — 400 ग्राम ( 2 कप फैंटा हुआ)

हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

नमक — स्वादानुसार

हरी मिर्च — 1 बारीक कटी हुई

जीरा —1/2 छोटी चम्मच

हींग पाउडर - 1 पिंच

बनाने की विधि:- लौकी को धोकर छीलिये और अब लौकी को कद्दूकस कर लीजिये। कद्दूकस की गई लौकी को किसी बर्तन में भरकर उबालने रख दीजिये। लौकी को उबालते समय 1/2 कप पानी डाल दीजिए और बर्तन को ढककर लौकी के नरम होने तक इसे उबाल लीजिए।

इसे उबलने में करीब 8 से 10 मिनिट लग जाते हैं। 10 मिनिट बाद उबली हुई लौकी को पानी निकालकर एक प्याले में ठंडा होने के लिए रख लीजिए| अब लौकी में फैंटा हुआ दही, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक डालकर मिला दीजिये।

अब आप एक पैन में थोड़ा सा घी डालकर गरम कीजिए। गरम घी में जीरा डालकर भून लीजिए और इसके बाद गैस बंद कर दीजिए। फिर, पैन में हींग पाउडर भी डाल दीजिए। तैयार तड़के को रायते में डालकर मिक्स कर लीजिए। लौकी का रायता तैयार है| 

अब इसे आप फ्रिज में रख दीजिए| इतना रायता परिवार के 3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त है। जब आप इसे परोसें तो पुदीने की पत्तियां डालकर ठंडा ठंडा सर्व कीजिए। आप बिना तड़के के भी परोस सकते हैं। आप लौकी को कुकर में भी उबाल सकते हो। आपको गर्मियों में स्पेशल लौकी का रायता कैसा लगा मुझे जरूर बताएं।

धन्यवाद

आप मुझे लाइक और फॉलो भी कर सकते हो। ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप सब का शुक्रिया|

आपकी दोस्त

@विनीता धीमान

0 likes

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.