कोरोना से बचना है तो ये करो ना

दुनिया मे फैली महामारी कोरोना से डरो नही बल्कि उसका सामना करो इन साधारण से उपाय करो। फिर देखो... एक माँ बेटी अपनी बातों से आपको क्या सलाह दे रही है

Originally published in hi
Reactions 0
1733
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 17 Mar, 2020 | 1 min read

मम्मी कल से हमारे स्कूल की छुट्टियां हो गयी है। हमारे बाकी के एग्जाम अब बाद में होंगे... शानो ने स्कूल से आते ही अपनी माँ से कहा... हाँ बेटा मैंने भी देखा अब तो तुम मुझे 31 मार्च तक परेशान करोगी

मम्मी मैडम ने कहा कि हमारे देश मे एक वाइरस ने अटैक कर दिया है। अब वो सभी लोगों को अपने काबू में कर लेगा। यदि सबने इस कोरोना के लिए यदि कुछ नही किया तो यह हमको भी बीमार कर देगा।

सही कहा बेटा तुम्हारी मैडम ने यह कोरोना वायरस चीन से आया है। वहाँ के कितने ही लोगों को बीमार कर दिया है। वो कितने ही लोग मर भी गए है। WHO ने तो इस बीमारी को महामारी भी घोषित कर दिया है।

मम्मी तो अब हम भी मर जाएंगे शानो ने हैरान होकर पूछा... नही मेरी गुड़िया यदि हम कुछ उपाय कर ले तो हम इससे बच सकते है जैसे कि

बार बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना।

ऐसे सैनिटाइजर का उपयोग करना जिसमे अधिक मात्रा में एल्कोहल मिला हो।

जितना हो सके पब्लिक प्लेस में न जाय।

जिस व्यक्ति को खांसी जुखाम हो उनसे दूर ही रहा जाए यदि खुद हो जाय तो जल्द ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए और खांसी आने पर रुमाल या टिश्यू को उपयोग करना चाहिये।

अपने खाने पीने का पूरा ध्यान रखना है।

विटामिन सी का सबसे ज्यादा उपयोग करो और इसके साथ यदि योग, प्राणायाम किया जाए तो बहुत अच्छा है। क्योकि इनसे हमारी आंतरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हमारा शरीर इन वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहता है।

अपने घर को और आसपास को साफ सुथरा रखने से इस वायरस पर काबू कर सकते है। और यदि आपको कोरोना की बीमारी लग जाए तो पैनिक न हो बल्कि अपने डॉक्टरों की बात को मान कर उनके द्वारा दी गयी इलाज का स्वीकार करें।

अरे मम्मी आपको तो इस वायरस के बारे में सब कुछ पता है लेकिन अब मैं सबको अपनी इंडियन स्टाइल में सबको हाथ जोड़कर नमस्ते करूंगी ये कोरोना वायरस छूने से भी बहुत जल्दी फैलता है। सच कहा बेटा तुमने अब तो हमारी सरकार ने भी स्कूल, कॉलेज की भी छुट्टियां कर दी है और कहीं कार्यालयों को भी बंद कर दिया है। न्यूज़ में भी बार बार इसके कोरोना के बारे में बताया जा रहा है कि कोरोना कोरोना करो ना इस वायरस के बारे में अब सब पता है तो अब वही करो जो WHO ने बताया है कि जब सब अपना ख्याल रखेंगे तो यह वायरस जल्द ही मर जायेगा। निधि ने अपनी बेटी से कहा...

माँ अब हम अभी से ही इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चलो हाथ धोकर आते है शानो की बात सुनकर निधि हँसने लगी और बोली मेरी बेटी अब हम तैयार है उस आंतकवादी कोरोना से लड़ने के लिए....☺️☺️☺️☺️ अब शानो भी हँस पड़ी।

दोस्तों आप भी इन छोटे छोटे उपाय करें ।अपने आसपास को साफ सुथरा रखें। और इस कोरोना को अपने पास आने से रोकें।

आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा मुझे जरूर बताये... धन्यवाद

☺️☺️☺️

#CoronaContest

0 likes

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.