इस बार होली मेरे बच्चों की पसंद की...

मेरी बेटी का पसंदीदा त्यौहार होली है आप भी पढ़िये मेरी शैतान की तैयारी इस होली पर

Originally published in hi
Reactions 0
1706
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 09 Mar, 2020 | 1 min read

#HoliMoliContest

होली का त्यौहार है रंगों का त्यौहार, लाल, गुलाबी, नीले, पीले... रंग हमारी जिंदगी को रोशन कर देते है। वैसे तो हर साल होली का त्यौहार हम सब बड़ी खुशी से मनाते है लेकिन इस वर्ष की होली मेरी बेटी और उसके भाई की होली है। 
मेरी 5 साल की बेटी का होली सबसे पसंदीदा त्यौहार है क्योकि उसे पानी मे खेलना बहुत पसंद है, रात को ही पापा बेटी रंग से भरे गुबारे तैयार कर लेते है और धुंलंडी वाले दिन सुबह ही गली से गुजरने वाले बच्चों, जानवर सब पर गुबारे मारते हैं😊😊😊 

इस बार भी मेरी बेटी होली को लेकर बहुत उत्साहित है क्योंकि इस बार तो उसका 16 महीने का शैतान भाई जो उसके साथ है...उस चुटकी ने तो पहले से सब प्रोग्राम फ़िक्स कर लिया है अपने पापा और मुझे पूरी हिदायत दी गई है कि कैसे कैसे और क्या क्या करना है... 

चलिए आपको भी बताती हूँ... मेरी लाड़ो का पूर्ण प्रोग्राम   होलिका दहन वाले दिन अपने भाई को तिलक लगाकर फिर दोनों शैतान मिलकर पापा के साथ होलिका दहन देखने जायेगे और मुझे कहा गया है मम्मा आप थोड़ा काम कर लेना हमारे लिए गुझिया बना देना वो भी चाशनी वाली जिसके अंदर खूब सारे बादाम हो... हो गयी न बिजी अब घर की साफ सफाई के बाद मैडम के लिए गुजिया बनानी है।

फिर कहा है मम्मा अगले दिन सुबह पापा और हम आलू पूड़ी खाएंगे और साथ मे सूजी का हलवा भी और उस दिन हम सुबह जल्दी नही नहायेंगे क्योकि उस दिन हम होली खेलेंगे.. नाश्ता जल्दी दे देना.... आप भी कोई पुराना सूट पहन लेना फिर मैं और छोटू आप दोनों को खूब रंग लगायेगे, आप को तो मैं पूरा भूतनी बना दूंगी। पापा आप तो बस हम सबकी फोटोज ले लेना और दादी और नानी, नानू के पास भेज देना की हमने भी इस बार खूब होली खेली है... 

मम्मा घर पर जो भी अंकल आंटी आपसे मिलने आएगा उन्हें भी आप रंग मत लगाना....आप तो उनके लिए कोल्ड ड्रिंक और गुजिया,नमकीन लाना रंग तो उन्हें मैं ही लगाऊँगी।

अब आप ही बताओ... इस बार की होली पर सब तैयारियां जैसा मेरी बेटी करवा रही है वैसे ही करनी है क्योंकि घर मे बेटी के होने से ही त्यौहार का पता चलता है जिस घर मे बेटी है, वहीं त्यौहार की धूम धाम भी हैं। 

अब तो बस होली के दिन का इंतजार है और देखना है कि मेरे दोनों बच्चे किस तरह से होली का आनंद लेते है... 

आप सबको भी होलीका दहन और धुंलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं...😊

मेरी पूरे परिवार की तरफ से होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं... अपने सभी गिले शिकवे मिटाकर, साथ मे मना त्यौहार इसी आशा के साथ...😊💐💐💐

आपकी दोस्त

0 likes

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.