कमियां निकालना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

Pihu ki shaadi ke kahani Jo Sab Logon ke dil ke kareeb Hogi

Originally published in hi
Reactions 0
464
Varsha Sharma
Varsha Sharma 11 Jun, 2020 | 1 min read

पीहू की शादी है |बहुत सारे बाराती आ रहे हैं पहले शादियों में होता था कि बारातियों के लिए सभी इंतजाम एक से बढ़कर एक किए जाते थे| घरवाले तो फिर भी एडजेस्ट कर लेते थे लेकिन आजकल तो घर वालों को भी सभी सुविधा चाहिए होती है| माना शादी में नहीं आ रहे किसी हॉलीडे पर आ रहे हैं |पीहू के पापा ने किसी भी चीज की कोई कमी नहीं छोड़ी है |पीहू के मामा, नाना की तरफ वालों को भी बहुत अच्छा रहन-सहन दिया है| जितने भी रिश्तेदार आए हुए हैं सबको अलग-अलग रूम दिया हुआ है |हर चीज की सुविधा है हल्की गर्मी का मौसम है रूम में गर्म ठंडा पानी दोनों है पंखे चल लगे हैं| कूलर भी हैं | और खाने-पीने का इंतजाम भी बहुत बढ़िया है| नाश्ता अपने टाइम पर हो रहा है फिर लंच भी और डिनर भी बस लोगों को तैयार होकर पीहू के हर एक फंक्शन में शामिल होना है | पीहू के पापा  सब कुछ देख रहे हैं| मम्मी को भी उन पर गर्व है कि उन्होंने दोनों तरफ के रिश्तेदारों का एक सा व्यवहार रखा है| बारात के लिए और भी बढ़िया इंतजाम है|

अब चलते हैं हम पीहू के ननिहाल वाले लोगों के पास तो सभी ननिहाल वाले खुश तो बहुत है कि इतने अच्छे अरेंजमेंट है लेकिन कह रहे हैं कि इससे अच्छा तो एक बड़ा हॉल बुक करा देते ताकि हम सब आपस में भी मिल लेते| कहां रोज मिलना होता है| अपने रिश्तेदारों को तो बड़े-बड़े रूम दिए हैं| अब पीहू के दादिहाल् के लोग क्या इन्हें पता नहीं ????कितना तेज मसाला मिर्च हम नहीं खाते ????अपने ससुराल वाले लोगों के लिए बनवाया होगा और क्या???इतने बड़े बड़े कमरे दे दिए अब कहेंगे की दो फैमिली रूक जाओ ससुराल वालों को दो अलग अलग कमरा दिया है| इन्हीं छोटी-छोटी बातों के चलते कोई भी फंक्शन में अच्छे से इंजॉय नहीं कर पा रहा है |पीहू के पापा ने यह सब सुना तो बहुत परेशान हुए कि मैंने सब को अपनी तरफ से अच्छा देने की कोशिश की |लेकिन यह तो अपने घर के लोग ही हैं जो कमियां निकाल रहे हैं पीहू ने पापा को परेशान देखा और पूछा क्या हुआ पापा ???आप क्यों परेशान हैं??| पापा ने सारी बात बताई तो पीहू कहने लगी पापा आप चाहे कितना भी कर लो लोगों को कमियां निकालनी है| अगर मैंने लव मैरिज कर ली होती तो यही लोग होते बोलने के लिए अब आप सब को बुला कर इतनी अच्छी सुविधा दे रहे हो| फिर भी सब लोग कमियां निकाल रहे हैं| और अभी तो बारात आनी बाकी है बारातियों की सुनोगे तो आप तो और ज्यादा परेशान हो जाओगे |आपने अपनी तरफ से सबको अच्छा दिया है अब आप खुश रहो अगर आप खुश नहीं होंगे तो मुझे भी खुशी नहीं होगी| पीहू उदास हो गई |

पापा ने कहा ,"नहीं बेटा तू उदास मत हो तेरी खुशी के लिए सब कुछ कर रहा हूं" मुझे बस मेरी बिटिया की खुशी चाहिए| पीहू ने कहा "और मुझे पापा , "

फिर पीहू मुस्कुरा कर बोली, "

और चलो जल्दी से तैयार हो जाओ सुनने के लिए की खाने में क्या-क्या कमियां है ???अब डिनर का टाइम होने वाला है और आपके और मम्मी के ससुराल वाले जरूर कुछ ना कुछ महाभारत करेंगे???

पापा अब थोड़े रिलैक्स हुए और बेटी के सिर पर हाथ रख के हंसने लगे फिर पीहू ने बोला कि कल को मेरे ससुराल वाले भी आएंगे उनका भी तो सुनना पड़ेगा | क्योंकि  कमियां निकालना सब ससुराल वालों का जन्मसिद्ध अधिकार है|


दोस्तों अक्सर देखने में आता है कि जिसके घर में शादी होती है वह आपको अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है| लेकिन कई लोग छोटी-छोटी सी असुविधा के लिए उन्हें ब्लेम करते हैं |खाना अच्छा नहीं है या कुछ और अगर आप देखें इतनी सुविधा देने के बाद भी बेटी का पिता दुखी रहता है तो क्या अच्छा लगता है|

और उस माँ को कितना बुरा लगता होगा जिसके मायके और ससुराल वाले आपस में ही नहीं मिलकर रहते हो| फंक्शन में भी फिर ज्यादा मजा आता

0 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.