मेरा वतन सबसे बड़ा है

फौजी की दास्तान जिसके दिल में अपने देश के लिए प्यार ही प्यार भरा रहता है

Originally published in hi
Reactions 1
520
Varsha Sharma
Varsha Sharma 14 Aug, 2020 | 1 min read
#fear #motherhood #khadiboli

राजीव भाई घर कब आ रे हो "बस थोड़े से दिन बाद छुट्टी हो जाएगी यार आ जाऊंगा |

 फौज में  बड़ा अफसर हैं और छुट्टी लेकर आया है | छोटी बहन की शादी है|आज रात कु दोस्तों के साथ घूमने निकला| तभी किसी के चीखने की आवाज आई बचाओ बचाओ उसने मुड़ के देखा कुछ लड़के एक लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जारे थे| राजीव आगे बढ न लगा तो उसका दोस्त नू बोला यार हम लेट हो जागे तो तु इस पंगे में मत पड़| राजीव को बहुत गुस्सा आया बोला मेरे वतन में कोई गलत काम मैं सह ना सकूँ | मैं ड्यूटी पै हूँ या ना पर वतन सबसे बड़ा है और उसने जाकर लड़की को बचाया अर उसके घर छोड़ आया अर अपने दोस्तों को भी डांटा| हम जैसे सिपाही बॉर्डर पर रक्षा कर रे हैं तो के तुम लोग घर में रहकर आस-पड़ोस के लोगों की रक्षा ना कर सको |

1 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.