स्वच्छ भारत

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को पेश करती एक कहानी

Originally published in hi
Reactions 0
414
Varsha Sharma
Varsha Sharma 10 Jul, 2020 | 1 min read
#khadi boli

सारा मोहल्ला गंदा पड़ा |सफाई करने वाले हड़ताल पै चले गए |सारे लोग आ रे हैं अर बात बना रे हैं यह करना चाह वो करना चाह |पर कोई भी उस समस्या का समाधान नी कर रा | इतने में सामने वाले घर से एक औरत निकल आई  अर आकर बोली कुछ न सीधे उठाकर झाड़ू लगाने लगी| सब ने उसे कहा, "कि महारा काम नहीं है, "| पर उसने ना मानी अर यूँ बोली , " ईब सब तैयार हो जाओ हम सब मिल कै इस गंदगी  कु साफ कर देंगे |बातें करते रहेंगे तो यु कब तक चलेगा ऐसे गंदगी तो म्हाररे घरों में ही जावेगी| अर जब समस्या है तो उसका समाधान भी है| फिर तो सभी लोगों में जैसे जोश आ गया और सब ने मिलकर मोहल्ले की सफाई कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया|

 आज भी कई लोग ऐसे हैजो घर से बाहर कचरा फैलाने में विश्वास करते हैं |लेकिन घर के अंदर बड़ी साफ-सफाई रखते हैं यह देश भी हमारे घर की तरह है इसमें भी कचरा ना फैलाएं | स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाएं|

0 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.