छोटी छोटी खुशियां

एक बच्ची की दुख भरी दास्तान

Originally published in hi
Reactions 0
462
Varsha Sharma
Varsha Sharma 14 Aug, 2020 | 1 min read
#fear

,"सब बच्चे चिट्ठी लिखेंगे देखे हैं कौन किसको चिट्ठी लिखेगा, "कक्षा में मैडम जी बोली

 सबकी चिट्ठी मैडम ने पढ़ी लेकिन एक चिट्ठी पढ़ के मैडम रोन लगी|

साथ वाली मैडम ने पूछा के हुआ??? 

 तब उसने पढ़कर बताइ

भगवान जी

‌,"सुना है आप बालकों के सब बात मान लो, मेरी एक इच्छा पूरी कर दो ,मम्मी-पापा कभी लड़ाई ना करें| मुझे तो अपनी बात कहते हुए भी डर लगे |पापा मम्मी कु डांटेगे |मम्मी कह करें कि गुस्सा करना गलत बात हो ,पर खुद लड़ते रह मैं कोई बड़ी चीज ना मांग री| छोटी छोटी खुशियां चाह,,,दोनों अलग होना चाह वे हैं लेकिन मैं तो दोनों के साथ रहना चाऊँ , 

प्रिया


  मैडम ने चिठी पढ़ने के बाद प्रिया के मम्मी पापा दोनों को बुलाया और उन्हें समझाया  जिंदगी में छोटी छोटी खुशियां बड़ी होती है | वे सोचने लगे एक दूसरे को देखने लगे||

रिया सोच रही है आर जो मैडम की बात का असर हो जा तो मेरा घर टूटने से बच जा

वर्षा शर्मा

0 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.