बुजुर्ग मॉडल

इंस्पिरेशनल स्टोरी

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 1786
Varsha Sharma
Varsha Sharma 08 May, 2020 | 0 mins read

आज सोसाइटी में प्रोग्राम रखा है |वृद्ध आश्रम के सभी लोग उस में पार्टिसिपेट करेंगे| ए टू जेड से लेकर सबको नंबर बांट दिए गए हैं |26 लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं किसी एक को विनर चुना जाना है ज्योति को सजने सवरने का बड़ा शौक था| लेकिन अपने परिवार से अलग होकर यह इच्छा खत्म हो गई थी | और जो इस कार्यक्रम से पैसे आएंगे वह शहीदों की विधवाओं को दिए जाएंगे |यह सुनकर आज सुबह से ही बड़ी खुश थी |कि इस उम्र में किसी के काम आ पाएंगे वह पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार हो गई |80 की उम्र हो गई स्टैंड लेकर चलना पड़ता है| लेकिन आज भी पूरा उत्साह है लाल रंग की ड्रेस पहनी है !!!तो सभी साथी कहने लगे ,"अरे क्या बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम बन गई हो, "तो बोली तुम कुछ भी कहो लेकिन बड़ा आत्मविश्वास है मुझ में" दिल तो बच्चा है जी मुझे बड़ा, शौक था मॉडल बनने का! !!आज तो रैंप पर चलूंगी, "दिल तो मेरा बलियो उछल रहा है लेकिन करूंगी जरूर ,"घड़ी पहन कर तैयार हो गई मेकअप आर्टिस्ट ने काजल लगाया तो उससे सही से नहीं लगा| तो लेकर शीशा खुद आंखों को सवारने लगी की, "बेटा तुमसे ना हो पाएगा यह लाओ मैं लगाती हूं" और पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर उतरीऔर उसी विश्वास के कारण लास्ट पार्टिसिपेट प्रथम पुरस्कार से नवाजी गई|

, वर्षा शर्मा दिल्ली

0 likes

Support Varsha Sharma

Please login to support the author.

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.