उठाती हूं जब जब कलम , तुम्हें करीब पाती हूं

शब्दों से तुम्हें छू लेती हूं , जी लेती हूं तुम्हें थोड़ा

Originally published in hi
Reactions 0
345
Tulika Das
Tulika Das 23 Feb, 2022 | 1 min read

उठाती हूं जब जब-जब कलम

तुम्हें करीब पाती हूं ।

लिखती हूं जब - जब मैं नज्म ,

तुम्हें थोड़ा जी लेती हूं ।

स्याही से अकसर अपने जज्बात भिंगोती हूं ,

जब-जब जब तुम जगे मुझ में ,

शब्दों से तुम्हें छू लेती हूं ।

लगती हूं तुम्हारे गले से ,

तुम्हें थोड़ा जी लेती हूं ।


हर ठहरे हुए लम्हे से

होकर मैं गुजरती हूं ,

राहें बदल भी लूं जो मै‌

तुम से ही आ टकराती हूं ।

पल भर  का ये मिलन ,

है बड़ी इसमें जलन ।

जलने का मजा मैं लेती हूं ,

जी लेती हूं तुम्हें थोड़ा ,

जब - जब मैं जलती हूं ।


है यादों के शहर में ,

अक्सर मेरा आना - जाना ।

हर मोड़, हर नुक्कड़ पर ,

लिखा तेरा- मेरा अफसाना ।

हर अफसाने, हर किरदार में,

  जिक्र है तुम्हारा ।

ज़िक्र ये  होठों पर ठहर जाता है ,



जी लेती हूं तुम्हें थोड़ा,

जब - जब नाम तुम्हारा आता है ।


एहसासों से बना ,

एक घर  है पुराना ।

चारों तरफ फैली धूल में,

तेरी उंगलियों के निशान ढूंढना ।

छूकर इन निशानों को,

हाथ तेरा मै थाम लेती हूं,

जी लेती हूं तुम्हें थोड़ा ,

जब - जब  हाथ तेरा मै थामती हूं।


कुछ अधूरी ख्वाहिशें हैं ,

मेरे तन पे लिखी ।

पढ़ ले उन्हें जो ,

वो नजर मैं ढूंढती हूं ।

पूरी करें जो यह अधूरी इबारतें

वो अक्षर मैं ढूंढती हूं ।

कभी गालों के तिल से

कभी मेरे सीने में धड़कते

तेरे दिल से ,

मैं सवाल पूछती हूं  ।

जी लेती हूं तुम्हें थोड़ा ,

जब-जब जवाब मै ढूंढती हूं ।


स्याही से अक्सर

अपने जज्बात भिगोती हूं ,

जब-जब तुम जगे मुझमें ,

  शब्दों से तुम्हें छू लेती हूं ।

लगती हूं तुम्हारे गले से ,

तुम्हें थोड़ा जी लेती हूं ।

उठाती हूं जब - जब कलम ,

तुम्हें करीब पाती हूं।

लिखती हूं जब - जब मैं नज़्म,

तुम्हें थोड़ा जी लेती हूं।


रचना - तुलिका दास ।

#फरवरी की यादें





0 likes

Published By

Tulika Das

tulikadas1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.