कैसे चमकता है भाग्य
जब आप दूसरे के विषय मे सोचते है। या दूसरे का भला कर रहे होते है। तब आप ईश्वर का कार्य कर रहे होते है। और तब ईश्वर आपके साथ होते है और जिसके साथ ईश्वर होते है उसका भाग्य भी पलट जाता है।
पैसा आएगा कैसे
अगर आपसे कोई कहे आपके पास बहुत सारा पैसा होगा बहुत सारा पैसा आ जायेगा तो आप क्या क्या करेंगे। आप सबसे पहले सपने देखना सुरु करेंगे अगर पैसा आ जायेगा तो आप क्या क्या करेंगे। क्या क्या खरीदेंगे कैसे कैसे खर्च करेंगे। लेकिन पैसा आएगा कैसे
जीवन क्या है?
विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) ने कहा था कि जिंदगी एक रंगमंच है और हम लोग इस रंगमंच के कलाकार | सभी लोग जीवन (Life) को अपने- अपने नजरिये से देखते है| कोई कहता है जीवन एक खेल है (Life is a game), कोई कहता है जीवन ईश्वर का दिया हुआ उपहार है (Life is a gift), कोई कहता है जीवन एक यात्रा है (Life is a journey), कोई कहता है जीवन एक दौड़ है (Life is a race) और बहुत कुछ|