#IChallengeyou #3rd Article (Importance of patience)

#IChallengeyou #3rd Article (Importance of patience)

Originally published in hi
Reactions 0
553
Shah  طالب  अहमद
Shah طالب अहमद 22 May, 2020 | 1 min read

Importance of patience : यहाँ अब हम धीरज के बारे में बात करने वाले है , यह सुनने और लिखने में जितना सरल है असल ज़िन्दगी में कठिन है , हर कामयाब व्यक्ति अपनी सफलता की सीढ़ी में सब्र का विशेष योगदान बताता है ,और ये आपके जीवन में आपके संबंधो को न केवल मजबूत बनता है परन्तु आपके शत्रु को भी आपका आभारी बना देता है। इस बात के लिए भी मेरे पास एक जीवन शैली है जिसको में आप सब के साथ साझा करुँगा अपने उदहारण में।

Example : यहाँ में आपको इस्लाम धर्म के नबी ( SAW ) के ज़माने का एक वाकया बता रहा हूँ , जब भी वो अपने नमाज़ क लिए जाते एक औरत उनपर कचरा फेक देती थी , कर क चले जाते थे , परन्तु एक दिन कचरा न गिरने पर उन्हें ताज्जुब हुआ तो उन्होंने पड़ोसी जानकारी ली तो पता चला की वो बीमार है वो अपने साथ हकीम को ले कर गए और उनकी दवा का ख्याल रखा जब वो ठीक हो गयी तब उन्होंने ये सवाल किया।

सवाल : मैंने आपके साथ जो भी गलत सुलूक किया उसके लिए अपने मुझे माफ़ कर दिया ?

जवाब : तो प्यारे नबी ( SAW ) ने कहां कीमें वो सब में भूल गया तुम भी भूल जाओ और अपनी सेहत को सुधार लो .

उसी समय वो रोने लगी और कहने लगी की अपने मेरी सेहत और सीरत (व्यवहार ) दोनों सुधार दिया है।

अपने अगले आर्टिकल में आपको अनजान व्यक्ति के संबंध की जानकारी बताऊंगा

धन्यवाद

shah Talib Ahmed

0 likes

Published By

Shah طالب अहमद

talib

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.