Anjaan shehar aur nayi pehchann

Truth of life with facts & figures..

Originally published in hi
Reactions 0
518
Shah  طالب  अहमद
Shah طالب अहमद 07 Dec, 2019 | 0 mins read

प्यार और इश्क़ का बखान लिए बैठा हूँ ।

ज़िन्दगी को रोज़ एक इम्तेहान दिये बैठा हूँ ।

मेरे शहर के लोग मेरे दीदार के तालिब हैं ।

में अंजान शहर में नई पहचान लिए बैठा हूँ ।

गिरते जा रहे हैं कुछ अपने ही मेरी नज़र से में उनके सामने अंजान बना बैठा हूँ ।

वो जहाँ तक पहुँचना चाहते ,में छोड़े हुए वो मुकाम बैठा हूँ ।

अपने दिल में बुजुर्गों के अहकाम लिये बैठा हूँ ।

अपनो की ख्वाहिश पूरी करने में ख़ुद से शिकायतें तमाम लिये बैठा हूँ ।

मेरी क़ामयाबी उनके लब की हँसी है , उनसे बस यही एक ईनाम लिए बैठा हूँ ।

कल फुर्सत से गुज़र सके उनके साथ इसलिये आज बहुत से काम लिये बैठा हूँ ।

मेरे क़लम से इश्क़ और मोहब्बत की बाते सुनके मुझेपे शक़ करने वालो।

होश उड़ जायेंगे अग़र असलियत लिख डाली अंदर इतना तूफ़ान लिए बैठा हूँ ।।

0 likes

Published By

Shah طالب अहमद

talib

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.