जिनके पिता नहीं हैं..!

Happy Father's Day...

Originally published in hi
Reactions 1
519
Sonnu Lamba
Sonnu Lamba 17 Jun, 2022 | 1 min read
Feelings First love Happy Father's Day

जिनके पिता नहीं है...! 

ये अटपटी सी बात है क्योंकि पिता तो सभी के होते हैं, हांँ यह अलग बात है कि कुछ पिता अपनी संतानों से बहुत जल्दी जुदा हो जाते हैं। कुछ तो इतनी जल्दी कि संतान उन्हें सही से देख भी नहीं पाती और कुछ इस तरह कि वह देखती पहचानती तो हैं, लेकिन पिता के लाड़ प्यार से वंचित हो जाती हैं।

 कुछ उस मोड़ पर बिछड़ जाते हैं जहाँ वे पिता को जानना शुरू ही करते हैं और जिंदगी को बिल्कुल जान ही नहीं पाते कि पिता का साया सिर से उठ जाता है।


जिनके पिता नहीं है जाहिर है वे हर क्षण अपने पिता को याद करते हैं, खुशी में भी याद करते हैं, गम में भी याद करते हैं, एक आम धारणा है कि हमारे पास जो नहीं होता हमारा सारा ध्यान वहीं रहता है और यह बात इस पर भी लागू होती है कि पिता जब नहीं रहते हैं तो उनकी कमी बहुत तीव्रता से महसूस होती है....होती ही रहती है,अक्सर.. ।


माता पिता जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने माता-पिता का अंश होता है। परमात्मा को भी परमपिता इसीलिए कहा जाता है क्योंकि हम सब उसी का अंश है जब एक ही अंश दो लोगों में विद्यमान होता है तो वे एक दूसरे से अखंड जुड़े होते हैं, ऐसे में एक अगर ना रहे हैं तो दूसरे को उसकी याद आना, ख़्याल आना स्वभाविक है। 


आने वाले इतवार (19जून ) को " फार्दस डे " मनाया जाएगा जिनके पिता हैं उन्हें इस दिन को यादगार बनाना चाहिए अपने पिता के साथ बैठना चाहिए उनसे उनके बचपन के किस्से सुनने चाहिए, कुछ सीख लेनी चाहिए और बहुत ही अच्छी और यादगार मेमोरी क्रिएट करनी चाहिए जिससे पिता-पुत्र या पिता पुत्री के बीच की बॉडिंग और मजबूत हो।


ना कि सुबह सुबह केवल स्टेटस स्टेटस से शुरू होकर दिन पूरा खत्म हो जाए,आप समय बितांए एक दूसरे के साथ मेमोरी बनाएं ,उसे अपने कैमरें में भी कैद कीजिए, किसी के साथ बांटना चाहते हैं तो बाद में शेयर कीजिए।


और जिनके पिता नहीं हैं वे कुछ अच्छी यादों को दोहरा सकते हैं, अपने पिता के सपनों में से कोई सपना अधूरा हो तो उसे पूरा करने की सोच सकते हैं, और कुछ नहीं तो अपनी माँ के साथ बैठिए उनका स्नेह लीजिए और उनको संबल दीजिए, हमेशा याद रखिए हर स्त्री अपने पति के न होने की दशा में बहुत चिंतित और संघर्ष में रहती हैं,और समाज की बनायी अनेक कसौटियों पर उन्हें खरा उतरना होता हैं, ऐसे में संतान से बेहतर साथी उनके लिए कोई नहीं होता। 

तो चलिए... आप लोग तैयारी कीजिए, एडवांस में सभी को हैप्पी फादर्स डे..!! 

✍️सोनू लांबा

1 likes

Published By

Sonnu Lamba

sonnulamba

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.