सोना, अर्थव्यवस्था और हम

सोने का अर्थव्यवस्था में क्या योगदान हैं और हम कैसे इस योगदान में हिस्सा ले सकते हैं, जाननें के लिए पढि़ए ये कहानी..!!

Originally published in hi
Reactions 3
541
Sonnu Lamba
Sonnu Lamba 24 Nov, 2021 | 1 min read
Jar Investment in gold Jar app Indian economy

अजी सुनते हो..! 

हाँ जी, बताइयें, 

मुझे एक गले का नेकलैस बनवाना है सोने का, 

क्या तुम जानती नहीं सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और नैकलेस कोई एक दो पैसे में तो नहीं बनता ना ,

'आप पैसे की चिंता मत कीजिए, मेरी कईं सालों की सेविंग है, मेरे पास, कुछ रुपये आप मिला देना, अपनी ओर से, '

'वैसे श्रीमती जी, आपने रू जोड़ कर रखे हैं ये अच्छी बात है लेकिन आप उन्हें किसी बचत योजना में लगा देती तो अच्छा रिटर्न मिलता, अब वो अलमारी में रखे हुए बढ़ तो नहीं रहे ना,"


"आप तो बस इसी तरह उलाहनें देते रहिए, मुझे हार बनवाना था, कहीं इन्वैस्ट करती तो मेरा ये सपना कैसे पूरा होता," 

'अरे तो हार बनवाकर भी तो तुम अलमारी में ही रखोगी, आजकल कईं तरह के डर से सोना पहना तो जाता नहीं है",

"तुम्हें पता है भारतीय अर्थव्यवस्था में सोने का क्या योगदान है? "


हाँ क्यों नहीं पता? 


'रत्न और आभूषण उद्योग का देश की कुल जीडीपी में करीब 7 फीसदी योगदान है. कुल मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में इसका हिस्सा 15.71 फीसदी है. देश के जेम्स और जूलरी सेक्टर का ग्लोबल खपत में करीब 29 फीसदी योगदान है !'

"ये जरूर तुमने गूगल से पढा़ है ,"

"हाँ तो और कहाँ से पढूंगी, आप ही बताइये, इसके अतिरिक्त कोई और बात है तो..!" 

"दर असल सोना देश की अर्थव्यवस्था में अलग अलग तरह से योगदान करता है, जैसे गोल्ड़ मैनूफैक्चरिंग से कारीगरों को रोजगार मिलता है , निर्यात करते हैं तो विदेशी मुद्रा आती है ,गोल्ड माइनिंग, और गोल्ड़ लोन से भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है और सोने के प्रति भारतीयों की दीवानगी से कौन नहीं वाकिफ़ ।"


"तो फिर देखिए ना हार खरीद कर हम योगदान ही करेंगें ना, देश की अर्थव्यवस्था में, "

"ये बात आधी सही है, अगर सब इसी तरह गहनें बनवाकर, अलमारी में रखते रहें तो उल्टा असर भी हो सकता है अर्थव्यवस्था पर, ज्यादा सोने की खपत, मतलब आयात और आयात निर्यात से ज्यादा हो तो घाटा," 


"आप कहना क्या चाहते हैं,?


"यहीं कि अगर गोल्ड़ में इन्वैस्टेमैंट करना है तो, डिजीटल गोल्ड़ में करो, तुम्हारा पैसा सोने के रूप में सेव रहेगा ,और वो देश की अर्थव्यवस्था में काम भी आता रहेगा, जब तुम्हें जरूरत हो सोने की तो उसे फिजीकल गोल्ड़ में वापस ले लो, जैसे हम बैंक से अपना पैसा जरूरत पड़ने पर ले आते हैं, लेकिन तब तक बैंक उस पैसे को लोकर में थोड़े ही रखता है, वो उसका यूज करता है, तरह तरह की योजनाओं में लगाता है, पैसे का फ्लो बना रहता है और हम घर बैठे निश्चिंत रहते हैं कि हमारा पैसा वहाँ सुरक्षित है। 


"लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि बचत को गोल्ड में निवेश करके रखें, "

"हो सकता है 'जार ऐप्लीकेशन' के जरिए, ये आपकी छोटी छोटी बच़त को डिजीटल गोल्ड़ में बदल देता है जो डाटा रूप में सुरक्षित रहता है ,जब आपको जरूरत हो आप रिकैवस्ट ओपशन से फिजीकल गोल्ड़ में तब्दील करवा के, अपना पैसा ले लो"

"ये तो बडा़ आसान है," 

"हाँ और सुरक्षित भी, चोरी का डर भी नहीं "

"और देश की अर्थव्यवस्था में आपका योगदान भी सोने के जरिए "

अरे तुम तो एकदम एक्सपर्ट की तरह बात कर रही हो अब.. !

और नहीं तो क्या, मैं नये जमाने की नारी हूँ, 

बिल्कुल.. इसमें कोई संदेह नहीं.. ।

चलो फिर "जार " डाउनलोड़ करते हैं। ।

©® sonnu Lamba


3 likes

Published By

Sonnu Lamba

sonnulamba

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Avanti Srivastav · 2 years ago last edited 2 years ago

    Very nice 👍🏻👍🏻

  • Moumita Bagchi · 2 years ago last edited 2 years ago

    बहुत उम्दा, सोनू जी👌🏻👌🏻

  • Sonnu Lamba · 2 years ago last edited 2 years ago

    बहुत बहुत धन्यवाद अवन्ति जी, मोमिता जी, बहुत आभार आप लोगो का 🙏

Please Login or Create a free account to comment.