टी वी से... न न मोबाइल से यारी

लॉकडाउन डे 7

Originally published in hi
Reactions 0
928
Sonia saini
Sonia saini 09 Apr, 2020 | 1 min read

नमस्कार दोस्तों, कैसा बीत रहा है आप लोगों का समय? पूरा देश लॉकडाउन में है ऐसे में सभी धारावाहिकों की शूटिंग रुकने के कारण टेलिविजन पर कुछ भी नया नहीं दिखाई दे रहा है। आप परेशान हैं ऐसे में बचा हुआ समय कैसे कटेगा? तो आइए आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करते हैं।

क्या आपने वेब सिरीज़ का नाम सुना है? वेब सिरीज़ एक सब्जेक्ट बेस्ड धारावाहिक होते हैं जिनकी कहानियों में बोरिंग लटके झटके वाले गाने नहीं होते और यह टेलिविजन पर प्रसारित धारावाहिकों की तरह झीलाऊ और ऊबाऊ भी नहीं होती। इन सिरीज़ की कहानियों में एक कसाव देखने को मिलता है। मैंने इस लॉकडाउन में हॉट स्टार, prime विडियो, Netflix इत्यादि पर कई सारे वेब सिरीज़ और फिल्में देखी हैं। वैसे तो सरकार ने आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया है जिनमें रामायण, महाभारत से लेकर मोगली और कई पुराने शो दिखाए जा रहे हैं किन्तु कुछ लोग मेरी तरह फ्रेश content देखना चाहते हैं। पुनः प्रसारण सभी को मनोरंजक नहीं लगता।

आइए कुछ अच्छी वेब सिरीज़ से आपको दो चार करा देती हूँ..

1-क्रिमिनल जस्टिस

2-असुर

3-पंचायत

4-परमानेन्ट रूममेट

5-होस्टेज

6-फ़ैमिली मन

7-स्पेशल ops

8-शुक्राणु

9-एक थी बेगम

10-हॉलीवुड का गेम ऑफ थ्रोनस

और भी किसी वर्तमान सिरीज़ के लिए सलाह के लिए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। कल फिर मिलेंगे नए विचार के साथ।

सोनिया निशांत

0 likes

Published By

Sonia saini

soniautlvx

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.