माननीय मोदी सर् द्वारा समझायी 7 बातें

करोना संबंधित माननीय PM द्वारा 7 अहम बातें ,

Originally published in hi
Reactions 0
806
Vijay Laxmi Rai "सोनिया"
Vijay Laxmi Rai "सोनिया" 19 Apr, 2020 | 1 min read

भारत के प्रधान माननीय मोदी सर् ने 7 बातें कीं। संबल

जिनको मैंने अपने शब्दों में पायो बना दी सातों मोतियों की एक माला है ...।

पहला मोती ----

"अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें

जिसका पुराना रोग है - व्याधि से गहरा नाता ”।

दूसरा मोती ----

"लॉकडाउन / सोशल डिस्टेंसिनग की लक्ष्मण रेखा को ना पार करना

घर में बने रहोकवर / मुख को हमेशा लगाकर रखना ”।

दूसरा मोती -----

"लोक इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करें आयुष मंत्रालय के लिए निर्देशो का पालन करें,

पिए गर्म पानी, काढ़ा व करें दैनिक-रोज़ योग क्रियाओं का अनुपालन ”।

चौथा मोती ----

"करें डाउनलोड" आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप "

मदद करें ट्रांस फैलाव रोकने में,

साथ ही दूसरों को भी इसका उपयोग करने में प्रेरित करना ”।

पांचवी मोती ----

"सहायता के रूप में संभव हो।

पूरी तरह से उनके भोजन की जरूरत है।

छठवीं माला ----

"अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में साथी कर्मियों के प्रति संवेदना रखें,

किसी को नौकरी से ना निकाल, ना उठाने दें किसी को वेना ”।

सातवीं मोती ----

"देश के कोरोनारिसिस डाक्टरस, नूर और सफाईकर्मी का करें दिल से सम्मान,

नतमस्तक हो अगर कोई एक काम हो जाए ...

एक काम करो ”।

® © स्वरूपित और मौलिक

विजय लक्ष्मी राय "सोनिया"

-----------

0 likes

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.