"कविता-मन के एहसास"

मन के एहसासों को बयां करने में एक कविता का सबसे ज्यादा महत्व होता है।

Originally published in hi
Reactions 0
374
Shilpi Goel
Shilpi Goel 04 Feb, 2021 | 1 min read
1000poems hindi poetry

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _


बुनती हूँ एहसासों को

शब्दों में पिरोई जाती हूँ

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _

निकलती हूँ दिल से किसी के

किसी के दिल तक पहुँच जाती हूँ

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _

शान्त हूँ सागर सी कभी

कभी लहरों सी उद्दण्ड हो जाती हूँ

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _


दर्द छुपा है मुझमें ज़माने का

दवा का काम भी मैं कर जाती हूँ

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _


छोटी हूँ कभी, कभी हूँ बड़ी

हूँ बस एहसासों की एक लड़ी

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _

महसूस करके देखो मुझे

खुद से ही जुड़ा पाते हो

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _


लिखी भी जाती हूँ, पढ़ी भी जाती हूँ

गहराई में उतरो तो दिल में बस जाती हूँ

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _

इन्द्रधनुष के रंगों से सजी

सपनों की हंसी दुनिया में ले जाती हूँ

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _

हैं शामों के मंजर मुझमें,

रातों का जिक्र भी है

तुझसे नाराजगी है थोड़ी,

थोड़ी सी फिक्र भी है

हाँ मैं एक कविता हूँ_ _ _ _

- शिल्पी गोयल (स्वरचित एवं मौलिक)


0 likes

Published By

Shilpi Goel

shilpi goel

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.