नारी शक्ति राष्ट्र की वास्तविक शक्ति....

women's day 2020

Originally published in hi
Reactions 0
717
Satyam pandey
Satyam pandey 07 Mar, 2020 | 1 min read

सर्वप्रथम 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त नारी शक्ति को प्रणाम।


मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नारी शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है । नारी में नेतृत्व भी है , ममत्व भी है और असंभव को संभव बनाने की क्षमता भी ।


और भारतीय संस्कृति में नारी का स्थान सर्वोपरि रहा है। इस देश के धार्मिक आस्था के केंद्र भगवान राम और भगवान कृष्ण ने भी नारी शक्ति के सम्मान को सृष्टि को समझाने का प्रयास किया है -


यदि  हम भगवान राम के नाम पर नजर डालें तो राम के नाम के पहले मां सीता का नाम आता है और उन्हें सीताराम कहा जाता है।


उसी प्रकार भगवान कृष्ण के नाम के पहले राधा का नाम आता है और उन्हें राधा कृष्ण कहकर पुकारा जाता है। यह महत्व है नारी शक्ति का ।


लेकिन बड़े दुख की बात है कि वर्तमान समय में भारत में माताओं , बहनों और बेटियों पर अत्याचार दुष्कर्म और शोषण की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।


यह हम सबके लिए बहुत  चिंताजनक विषय  है।


क्योंकि हम उस देश में रहते हैं जहां से " यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमन्ते तत्र देवता " की विचारधारा का जन्म हुआ है।


अब समय आ गया है कि हमें खुद से सवाल पूछने पड़ेंगे। सिर्फ महिला दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा । पूरे पुरुष प्रधान समाज को महिलाओं का सम्मान करना होगा।


हमें अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी।


कुछ लोग नारी पर अत्याचार को अपनी आधुनिकता मानते हैं लेकिन यह आधुनिकता नहीं है बल्कि उनकी दुष्ट और राक्षसी प्रवृत्ति का प्रमाण है।निर्भया कांड , कठुआ कांड , हैदराबाद की घटना दिल को दहला देने वाली घटनाएं है ।


और इन घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी का तो बेटा होगा , किसी का तो भाई होगा और किसी का तो पति होगा । हमें सभी महिलाओं का सम्मान करना होगा 
और हम तो उस परंपरा से आते हैं जो हर एक मानव गुण को नारी के रूप में पूजते हैं-


ज्ञान को मां सरस्वती के रूप में पूजते हैं

शक्ति को मां दुर्गा के रूप में पूजते हैं
पवित्रता को मां सीता के रूप में पूजते हैं
और गरिमा को मां पार्वती के रूप में पूजते हैं।


हम तो उस परंपरा के लोग हैं जो धरती को भी मां कहकर पुकारते और बहते हुए पानी को भी मां गंगा कहकर पुकारते हैं।इसलिए आइए हम सभी इस परंपरा को बनाए रखें और देश की प्रत्येक माताओं बहनों और बेटियों  का सम्मान करें।


समस्त नारी शक्ति को प्रणाम 

0 likes

Published By

Satyam pandey

satyamvpiw5

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.