विकलांग हूँ लेकिन हूँ आम

विकलांगता दिवस विशेष

Originally published in hi
Reactions 2
236
Ruchika Rai
Ruchika Rai 03 Dec, 2021 | 0 mins read

नही अपराध मेरा,नही अपराध तेरा

हादसे घटित हुई किसका दोष,

बीमारियों का गहरा प्रभाव,

नही चला विज्ञान का जोर।

अंग बन गए दिव्य,कर्म पथ को किये अवरुद्ध

बताओ चलूँ कैसे

होगा कौन सहारा?

विश्वास की बैसाखी,

आत्मबल का है सहारा,

बुद्धिलब्धि को तीक्ष्ण करके

रखा कदम जीवन समर में

पाई सफलता,मिली पहचान,

बनाया एक अपना विशिष्ट स्थान।

फिर भी तीक्ष्ण व्यंग्य बाण,

उपेक्षित दृष्टि

हास परिहास,

सांत्वना के बोल देकर ,खुद की अहम तुष्टि

बताओ दोष किसका

क्यों यह बनी विचारधारा?

विशेष प्रकार का नामकरण,

प्रथम परिचय,

और बस एक ही प्रश्न

हुआ क्यों ,कैसे ,कैसे चलता यह जीवन,

सहानुभूति के शब्दों से जताकर अपनापन,

दर्द को करते तीव्र

दोष किसका,

विधाता ने लिखी ऐसी किस्मत,

या मानव की यही फ़ितरत,

अनुत्तरित प्रश्न और ढूँढती उत्तर।

एक अभिलाषा मन में,

समझो सामान्य सा इंसान,

रहने दो मुख्य धारा में

नही बनना हमें खास।

अगर कर सको तो बस इतना करो

रखो सुविधाओं का ध्यान,

मगर मान कर एक सामान्य इंसान,

नही बनाओ मुझे बेबस और लाचार।


2 likes

Published By

Ruchika Rai

ruchikarai

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.