रंग
मन के अंदर छुपे हैं कितने रंग
कहाँ कोई समझ ये पाए।
कौन ऐसा चित्रकार जो इसे
कैनवास पर उतार जाए।
फीके लगे जब जीवन के रंग,
इसको है कौन सतरंगी बनाए।
कौन ऐसा रंगरेज जो इस पर,
खुशियों के पक्के रंग चढ़ाए।
प्यार,दुलार और स्नेह के रंग से
जो जीवन को रंग जाए।
ऐसे पक्के रंग जो मुस्कान होठों पर सजाए।
Paperwiff
by ruchikarai