परिवर्तन को अपनाएँ!
परिवर्तन तो ज़िन्दगी का नियम है, परिवर्तन को अपनाएँ,
पुरानी सोच छोड़कर, नए विचारों से अपना जीवन सजाएँ,
कुछ रस्मों को अगर थोड़ा बदलना पड़े तो ख़ुशी से राज़ी हो जाएँ,
सिद्धांत वही बरक़रार रखें जो सबके मन को भाएँ,
अपनी बेवजह ज़िद्द के आगे रिश्तों को न गवाएँ,
सबकी ख़ुशी में ही आपकी ख़ुशी है, इस बात तो न भूल जाएँ,
याद रखें कहीं तेज़ी से आगे बढ़ती इस दुनियां में आप पीछे न रह जाएँ!
Paperwiff
by ritikabawachopra