कैसे कह देते हो तुम*

बेटीयाँ प्यारी दुलारी होती है लेकिन फिर भी क्यों कहते हो पराई एक दर्द ये हरपल है सताता।

Originally published in hi
Reactions 0
451
Resmi Sharma (Nikki )
Resmi Sharma (Nikki ) 02 Apr, 2021 | 1 min read



प्यारी हूँ न्यारी हूँ पूरे घर की राज दुलारी हूँ


मान सम्मान सब मुझको देते आसमां में छा जाऊं


कल्पना वह मुझसे हर पल बुनते


बुरी नजर से मुझे बचाते पढ़ो,लिखो,खुब


आगे बढ़ो तुम हर बात,हर पल मुझको समझाते


उड़ती रहती हूँ हर कोने में चिड़ियों सी चहकती रहती हूँ


जो मन में आता है मेरे, वही तो मैं करती हूँ


क्या पता था एक दिन उड़ जाना है 


मुझे भी ब्याह कर पराई बन जाना है


दर्द तकलीफ अकेले झेलती हूं कुछ ना


किसी से कह पाती हूँ अपनों के बीच में भी


हर लम्हा अकेली,पराई सी रह जाती हूँ


हर रोज,दिन,महीने बदल रहे हैं, भाई-बहन


मम्मी, पापा को देखने को नजर तरस रहें हैं


कुछ ना कहो फिर भी माँ टोह ही लेती है


वो दिल की बातें बिन कहे सब समझ ही लेती है


कुछ ना बोलो फिर भी आंखों की नमी सब कह देती है


दिल रहता वहीं सदा जहां कभी साथ हर पल रहती थी,


हर दर्द उनका आंखों से देखती थी


आज भी दिल में हुक सी उठ जाती है जब भी


कभी मायके में कुछ तकलीफ किसी को हो जाती है


एहसास हर पल हर लम्हा खबर हो जाती है


हर पल आज भी मेरे स्मृतियों में वह बसता है


मायके की पीड़ा समझ सकती हूँ


दिल ही दिल में तड़प उठती हूँ, अब तो


मैं कितना बदल गई हूँ पराए घर आ गई हूँ


अतीत,वर्तमान,भविष्य मायके की क्या भूल सकती हूँ मैं


यादें बीते कल की आज भी संजोती हूँ मैं


कानों में आज भी गूंज उठती है सबकी आवाज


वो एहसास हर पल है आज भी मेरे साथ-साथ


हां सच है.. घर परिवार सब बदल गया शादी के बंधन से


बदल गया ब्याह कर मायके से बाहर निकल गए


पल भर में कह दिया पराई हो गई हो तुम


आंखों से नीर बह रहे एक ही सवाल कह रहे हैं


क्यों ये आंसू क्यों यह तड़प अब तो मैं अपने घर आई हूँ


कैसे कहूं इनसे अब तो मैं पराई हूँ संसार का वरदान है यह


बेटी हूँ दूसरे घर जाना है बचपन से यही तो सबने माना है


पर आज भी आंखों से बह जाती है नीर


हर दर्द उनका सुनकर दिल में उठ जाती है पीर


आज भी तड़प उठती हूँ मैं उनके हर जख्म,दर्द,खुशी में


हर पल में कह देते सब कैसे फिर भी मैं पराई हूँ


प्रेम है पीड़ा है, हर बदलाव उनके बिना अधूरा है


रोज बातें उनकी मन में बसती है सारी बातें


उनके ही तो दिल में चलती रहती है


बदल गया सब कुछ फिर भी माँ तो माँ ही,


पिता ..पिता ही रहते हैं,भाई-बहन


रिश्ते,नाते कुछ भी नहीं बदलते हैं


पीड़ा,खुशी में आज भी सबके साथ निभाती हूँ


कहते हो तुम मुझसे फिर कैसे.. फिर भी मैं पराई हूँ.. 


हां दर्द दिल में उठता है..कैसे कह देते हो तुम

फिर भी मैं पराई हूँ..


मौलिक

निक्की शर्मा रश्मि


0 likes

Published By

Resmi Sharma (Nikki )

resmi7590

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.