"मुझे मेरी फिक्र हैं"

माना कि मैं हमेशा शांत नहीं रहता, मगर पहले जितना जिंदादिल भी नहीं रहता, बेपरवाही मेरी ही पहचान है, अब देखों मैं मौसम खुद से ही अंजान है.

Originally published in hi
Reactions 0
262
rashi sharma
rashi sharma 18 Aug, 2022 | 1 min read

मैं मौसम खुद की फिक्र में डूबा रहता हूँ,

क्या हो गया है मुझे यही सोच सारा दिन बैचेन रहता हूँ,

पहले मेरे आने और मेरे बदलने का समय निर्धारित था,

किस माह में मैं कौन सा रूप धारण करता हूँ यह भी जगज़ाहिर था,

अब तो मेरी काया ही पलट गई है,

औरों को छोड़े मुझे खुद को ही नहीं पता कि मैं कब कहाँ पहुँचा और कब कहाँ से लौट गया,

पूर्वानुमान सब धरे के धरे रह गए, मुझसे पूछों पहले मैं क्या था और अब क्या हो गया हूँ,


गर्मी पहले सहनशील हुआ करती थी, अब आफत मचा रही है,

हाय - हाय करते है लोग यहाँ, मेरी खुद की पकड़ ही कमज़ोर होती जा रही है,

धूप आग उगल रही है, ना जाने कितनों कि जान ले रही है,

मैं क्या करूँ बड़ी बेबस हो गई हूँ, लगता है ऐसे जैसे लाईलाज हो गई हूँ,


बारिश कि ना पूछों पहले तो मेरे हिसाब से चलती थी, जहाँ लोग तरसते थे वहाँ पानी की बौछार करती थी,

अब मनमौजी हो गई है किसी कि नहीं सुनती, उम्मीद कितनी भी बांध लो, अब इस पर असर नहीं करती,

ज़मीन आस लगाए बैठी है कि बारिश होगी तो मैं त्रप्त हो जाऊँगी, बड़ी प्यासी हूँ मैं आज अपनी प्यास बुझाऊंगी,

उसे क्या पता वो तो कहीं और ही सैलाब बन कर अपना दामन खाली कर चुकी है,

कुछ भी बचा नहीं उसके पास वो तो ज़मीन पर आसमान से आफत बरसा चुकी है,


मुझ मौसम को ना जाने क्या हो गया है, अपनी तब्दीली पर आश्रचर्य हो रहा है,

रोता हूँ जब खुद के लिए कुछ नहीं कर पाता हूँ, मेरा हकीम तो ऊपरवाला है,

जो सब देख रहा है फिर भी ना जाने क्यों कोसों दूर खड़ा है,

मेरी आशा अब सर्दी से वाबस्ता है, शायद कुछ तबियत में सुधार हो जाएं,

नहीं तो मैं भी मजबूर हूँ, ठिठुरन देखने के अलावा क्या ही कर सकता हूँ.

0 likes

Published By

rashi sharma

rashisharma

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.