रीति रिवाज

रीती-रिवाजों की बलि चढ़ा पड़ा एक मासूम को

Originally published in ne
Reactions 1
464
Prem Bajaj
Prem Bajaj 29 Oct, 2020 | 1 min read

 

आकाश खत्री उम्र 30 साल एक छोटा सा बेटा 4 साल का , अचानक आकाश को हार्ट अटैक आया और वो चल बसा ।

अब अन्तिम क्रिया क्रम तो सब बेटा ही करता है , और आकाश का बेटा चन्दन बहुत छोटा और प्रीमैच्योर होने की वजह से बहुत कमज़ोर, और उस पर दिसंबर की ठिठुरती ठंड ।

लेकिन रिश्तेदार सब यही कह रहे कि मुखाग्नि के बाद चन्दन नहा धोकर नीचे वहीं फर्श पर सोएगा , जहां आकाश को मुखाग्नि से पहले रखा गया था , और चौथे वाले दिन‌ भी सुबह चार बजे उठकर श्मशान घाट पर भी जाना है ज़रूर ।

चन्दन की मां ने बहुत कहा कि मासूम बच्चा ये कैसे कर पाएगा , जबकि आकाश तो उसे नंगे पांव भी ज़मीं पर नहीं चलने देते थे , कहीं ठंड ना लगा जाए ।

लेकिन सभी रिश्तेदार रीति रिवाज का रोना रोते रहे ।

आखिर चन्दन को ये सब करना पड़ा । और वो इस ठिठुरती ठंड से इतना बीमार हुआ कि रीति-रिवाजों की बलि चढ़ गया , और एक औरत ने रीति-रिवाजों की आढ़ में अपना सब कुछ खो दिया ।

1 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.