आज की बेटी

हर बेटी में एक शेरनी होनी चाहिए

Originally published in hi
Reactions 0
334
Prem Bajaj
Prem Bajaj 08 Nov, 2020 | 1 min read

एवरी गर्ल नीड़ टु बी ए शेरनी .............

आज हर लड़की को शेरनी बन कर जीना होगा , तभी वो आज के इस युग का मुकाबला कर सकेगी ।

आजकल घर परिवार में बहुत सी ज़िम्मेदारिया ऐसी होती हैं जो लड़कियों को लड़कों की तरह निभानी होती हैं ।

दरअसल कभी लड़के जोब के चलते या कुछ निजी कारणों से मां - बाप से दूर रहते हैं , अलग रहते हैं ।

ऐसे में अगर लड़की कहीं दूर नहीं रहती तो माता - पिता के प्रति उसकी ज़िम्मेदारी बनती है । माता - पिता का सहारा बनती है लड़कियां । ज़रूरी नहीं कि लड़के ही माता - पिता की देखभाल करें , आज लड़कियां भी माता - पिता की देख भाल करती हैं , उन्हें अपने पास रखती हैं ।

अगर हमारी लड़कियां मज़बूत होंगी तो ज़माने से अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगी । बेटियों की रक्षा के लिए सबसे पहले भ्रुण हत्या पर रोक लगानी होगी , अजन्मी बेटी की रक्षा करनी होगी , अगर हम बेटी को कोख में ही मार देंगे तो कहां रहेगी बेटी और कैसे बनेगी बेटी आत्मनिर्भर ।

 आज का समय ऐसा है कि लड़कियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है , छोटी - छोटी मासूम बच्चियां रेप का शिकार हो रही हैं ,

वैसे तो आज के माता - पिता बहुत जागरूक हैं , बेटियों को ( बैड - टच , गुड - टच की शिक्षा आत्मरक्षा की शिक्षा देते हैं ) अच्छा - बुरा सब बताते हैं और ये आवश्यक भी है , हमें बेटियों को हालात से लड़ना ,  कैसे भी हालात आए उनका मुकाबला करना , आत्मनिर्भर बनना , उनके दिल में जोश भरना , किसी भी हालात में डरना या घबराना नहीं , सिखाना चाहिए ।

इसके साथ बेटियों को अपने हक के लिए आवाज उठाना किसी से ना डर के बेधड़क अपनी ज़िंदगी जीना और किसी से ना डरना सिखाना है , तभी तो कहलाएंगी हमारी बेटियां शेरनी । बेटियों को सुशिक्षित करें और उनमें आत्मविश्वास भरें ।

 सभी बेटियों को शुभकामनाएं 🌹🌹

0 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.