यादों का कारवां #picturprompt 43
साथ एक उम्र का गुज़ारा है हमने,
कारवां यादों का संजोया है हमने,
वो बातें वो खिलखिलाना
हाथ पकड़ के दूर चले जाना ,
तुम्हारा चिढ़ना मेरा मुस्कुराना
हक से तुम्हारा प्यार जताना,
उसी हक से गुस्सा दिखाना ,
और सुकून से गले लगाना !
@kuchmanki_
Paperwiff
by preetigupta3