नए साल के नए विचार

नए साल पर कुछ नए विचार

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 1625
Pragati gupta
Pragati gupta 29 Dec, 2019 | 1 min read

नए साल पर कुछ नए विचार

नया साल शुरू होने को हैं । हर इंसान मे मन मे नए साल को लेकर बहुत ही उम्मीदें और उत्सुकता होती हैं ।कई लोग मन मे विचार करते हैं कि वो नई साल मे कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर बुरी आदतों को त्याग देंगे ।

ऐसे ही कुछ विचार हम आपके लिए लाएं हैं ।आइए हम सब मिलकर वचन लें कि इस नई साल मे कुछ शपथों को ग्रहण करें

1- अपने से बड़ों को बराबर से वो आदर प्रदान करेंगे जिसके वो हकदार हैं ।

2- अपने मां बाप का ख्याल वैसे ही रखेंगे जैसे वो हमारे जन्म से हमारा रखते हुए आ रहे हैं ।

3- इस नए साल मे अपने हर बात को संयम तरीकें से दूसरों के सामने प्रकट करेंगे।

4- अपने साथी ,सखा और मित्र का हर विपत्ति मे साथ देंगे ।

5- अगर जरूरत पड़ी तो जरूरत मंदों की मदद करेंगे ।

6- अपने कर्तव्य को निश्छल और समर्पित भाव से पूर्ण करेंगे ।

7- देश के प्रति तन ,मन ,धन सर्मपण करेंगे।

8- हर सही चीज का समर्थन करेंगे और गलत चीज का विरोध ।

9-अन्याय और जुर्म के खिलाफ खड़े रहेंगे ।

10- देश को हर बुरी नजर से बचाएंगे ।

Pragati gupta

0 likes

Support Pragati gupta

Please login to support the author.

Published By

Pragati gupta

pragati

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.