2020 बजट और महिलाएं

महिलाओं का स्वास्थ्य और इस साल का बजट

Originally published in hi
Reactions 0
914
Pallavi verma
Pallavi verma 10 Feb, 2020 | 1 min read

2020 का बजट और महिलाएं


देश की महंगाई  दिनों दिन बढ़ती जा रही है।  साथ ही दैनिक इस्तेमाल के सामान भी  महंगे होते जा रहे हैं । आज के इस दौर में  सबसे ज्यादा जरूरी स्वास्थ्य है ।


आंगनबाड़ी में महिलाओं की पोषण की व्यवस्था


2020  के बजट में महिलाओं के लिए  काफी कुछ इंतजाम किए गए ।आंगनवाड़ी  के लिए बड़ी मात्रा में फंड की व्यवस्था की गई।  जिससे गर्भवती महिलाएं और लेक्टेटिंग मदर के लिए  पोषण की व्यवस्था हो सके , साथ ही 14 साल की बच्चियों से लेकर  प्रजनन क्षमता वाली 40 साल तक की स्त्रियों के पोषण की व्यवस्था करने हेतु  गाइडलाइन दिए गए । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी बजट में काफी कुछ था ।उनको ट्रेनिंग देने के लिए स्पेशल कोर्स भी मेंशन किए गए।


निर्भया फंड और सुरक्षा व्यवस्था

 इस समय देश की महिलाएं काफी असुरक्षित महसूस कर रही है। वह बहुत ही बेकरारी से बजट का इंतजार कर रही थी। निर्भया फंड से पीड़ितों के लिए इलाज और पुन: स्थापित करने हेतु जो फंड बनाया गया है, उसे जल्दी से जल्दी पीड़ित तक पहुंचाना उसे कानूनी मदद मिलना यह सब की व्यवस्था भी निर्भया फंड में की गई है । 

आयकर में छूट

वैसे तो बजट में आयकर में भी काफी छूट मिली है मगर वर्किंग वूमेन के लिए कोई खास छूट नहीं है। घरेलू स्तर पर धन कमाने वाली स्त्रियों के लिए लोन की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि स्त्री से आर्थिक स्वतंत्र हो सके कुल मिलाकर इस बार का बजट महिलाओं के लिए सौगात है।

धन्यवाद ।

पल्लवी वर्मा

 लेखिका



0 likes

Published By

Pallavi verma

pallavi839570

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.