Title

This story is based on inspiration

Originally published in hi
Reactions 0
282
Manisha Bhartia
Manisha Bhartia 30 Dec, 2021 | 1 min read
Vinita dhiman

लक्ष्मी जी अपने पति बृजेश जी बेटे प्रेम और दो बेटियों रीना और टीना के साथ एक स्टैंडअलोन बिल्डिंग में रहती थी.... उनके पति बृजेश जी, बेटा प्रेम सब उन्हें बहुत आदर देते थे...दोनों बेटियां भी उनसे बहुत प्यार करती थी.... बेटियां दोनों कुशल और समझदार भी थी....... वैसे तो दोनों बेटियां ही सुंदर थी....लेकिन बड़ी बेटी रीना को बचपन में पोलियो की बीमारी की वजह से पैर में कमी हो गई थी..... वो पैर से थोड़ा लंगड़ा कर चलती थी..... दोनों ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया था...पर रीना ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कर रही थी ...जबकि टीना को और आगे पढ़ने का मन नहीं था इसलिए उसने पढ़ाई छोड़ दी... 


चूंकि बेटियां और बेटे तीनों में रीना सबसे बड़ी थी.... इसलिए उसके लिए रिश्ते देखे जा रहे थे..... फोटो से देखकर तो भी लड़के वाले रीना को पसंद कर लेते लेकिन जैसे ही आमना सामना होता..... तो उसके पैर की कसर की वजह से रिश्ता ठुकराते और चले जाते . ...

वैसे रीना का रिश्ता भी आसानी से हो जाता अगर लक्ष्मी जी किसी भी खोट वाले लड़के को अपने दामाद के रूप में पसंद कर लेती तो.... पर उन्हें यह गवारा नहीं था.... उन्हें लगता था कि कोई तो होगा....जो उसके गुणों व सुंदरता को देखकर उसकी एक कमी को अनदेखा कर उसे ब्याह कर ले जाएगा.... छोटी टीना के लिए तो बहुत रिश्ते आ रहे थे.....लेकिन जब तक बड़ी बैठी हो छोटी का रिश्ता पहले कैसे करें?? 

यही सब सोचकर लक्ष्मी जी एक तो ऐसे ही परेशान रहती थी रीना को लेकर.... .. और ऊपर से लक्ष्मी जी की दोनों नंनदे सविता और बिनिता जब भी आती.... एक ही बात कहकर उन्हें और रीना को ठेस पहुंचाती.... 

भाभी तुम कहो तो छोटी का रिश्ता हम करवा दें! 


लक्ष्मी अपनी बेटी रीना को चाय नाश्ते के बहाने भेजकर अपनी नंनदो से कहती.... दीदी आप लोग आई है अच्छी बात है....आपके भाई के घर में आपका स्वागत है.... लेकिन आपको मेरी बेटी के दिल को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं है.... यह बात आप दोनों को उसकी मौजूदगी में बोलने की क्या जरूरत थी..... बिटिया पक्का अकेले में किसी कोने में खड़ी खड़ी रो रही होगी..... आप दोनों बुआ होकर ऐसा कैसे कर सकती है??? अगर आप दोनों उसके लिए कुछ कर नहीं सकती तो उसके दिल को ठेस पहुंचाने का हक भी आपको नहीं है.... मैंने और आपके भैया ने अपनी दोनों बेटियों को बहुत नाजों से पाला है.... रही बात छोटी की तो उसके लिए आप लोगों को रिश्ता ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी..... उसके लिए तो अभी से रिश्ते आ रहे हैं.... लेकिन बड़ी के पहले मैं छोटी का रिश्ता कैसे करूं? ?

तब दोनों नंदन ने कहा ....भाभी हमें पता है....कि आप को हमारी बात बहुत बुरी लगी हे .....लेकिन सच्चाई को झुठलाया भी तो नहीं जा सकता..... हमें भी रीना बेटी कोई बुरी थोडे़ ही लगती है....हमारे लिए तो हमारी दोनों भांजिया ही समान हैं.... हमारी मानों तो थोड़ा खोट वाला लड़का रीना बिटिया से शादी कर लेगा... 

फिर से एक बार अच्छे से सोच लो.... खैर हम चलते है|

लक्ष्मी ने अपनी दोनों नंनदो को एक टूक जवाब तो दे दिया था...लेकिन कहीं ना कहीं उसे ही मन में लग रहा था कि रीना से नार्मल लड़का शादी क्यों करेगा?? 

इसी तरह सोचते सोचते और देखते-देखते दो साल और बीत गए.... अब रीना की पढ़ाई भी कम्पलिट हो चूकी है.... और वो जांव भी करने लगी है.... 

रीना ने अपनी माँ से कहा माँ मैं एक लड़के को पसंद करती हूँ.... मेरे आफिस का कलीग ही है...उसकी उम्र करीब 40 के आस पास है.... उसका अपनी पत्नी के साथ डिवोर्स है चुका है..... और एक बच्ची है वह भी उसके साथ नहीं है क्योंकि छोटी- होने की वजह से कोर्ट ने बच्ची की कस्टडी उसकी बीवी को दे दी.... वह भी मुझे पसंद करता है उसका नाम राजेश है.... 

लक्ष्मी ने कहा बेटा वह चाल चलन का कैसा है ठीक तो है ना?? उसकी पहली पत्नी उसे क्यों छोड़ कर चली गई सब कुछ तुमने पता तो किया है ना?? तब रीना ने कहा मां राजेश बहुत अच्छा लड़का है उसका प्रेम विवाह हुआ था.... उसकी पत्नी ने उसे शादी तो कर ली लेकिन और वह बहुत महत्वाकांक्षी थी..... राजेश उसकी जरूरतों और ख्वाहिशों को पूरा करने में सक्षम नहीं था.. .. क्योंकि राजेश की सैलरी ज्यादा नहीं है....इसलिए उसने उससे डिवोर्स ले लिया... 


मां प्लीज हां कर दीजिए . ...बुआ सही कहती है....कहीं ना कहीं हमें समझौता करना ही पड़ेगा... 


आज मैं आपसे ही पूछती हूं क्या आप मेरे भाई प्रेम के लिए मेरे जैसी लड़की को बहू बनाना स्वीकार करोगे? ?? 

आप चुप क्यों हो गई मां? ? 

आपकी खामोशी ने मेरे प्रश्न का उत्तर दे दिया.... अब आप ही बताओ मां की आपकी बेटी से कोई नॉर्मल लड़का शादी क्यों करेगा? ?? 



जरा सोचो माँ मेरे आप कारण छोटी का भी रिश्ता नहीं कर पा रहे हो आप प्लीज हां कर दो....ताकि छोटी का भी रिश्ता हो जाए उसकी भी उम्र बढ़ रही है... 


तब लक्ष्मी ने कहा ठीक है मैं तेरे पिता जी से बात करके तुझे बताती हूं..... फिर लक्ष्मी ने अपने पति को सारी बात बताई उन्होंने रिश्ते के लिए मंजूरी दे दी..... 


दोनों बेटियों की शादी एक ही मंडप में धूमधाम से हो गई . ... 


दोनों बेटियां अपने अपने ससुराल है मस्त है खुश है.... 

लक्ष्मी जी और बृजेश जी दोनों नाना नानी बन गये है....अब उन्हें तलाश है अपने बेटे के लिए ससंकारी बहू की......

आपकी दोस्त

@ मनीषा भरतीया


0 likes

Published By

Manisha Bhartia

manishalqmxd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.