सुनो तुम्हे इक बात सुनाऊं
पेपरविफ है कौन ?उसकी कथा सुनाऊं!
वृंदा मैम और मिथुन सर ने इक सपना सजाया,
कैसे बढे लेखक आगे थोड़ा दिमाग लगाया!
अपने तक ना सोचा इन्होंने! चाह जग कल्याण की,
मेहनतकश दोनों ने सोचा करें कुछ सबके नाम की!
वृंदा मैम के लवली गैसचर सबको बेहद भाते हैं,
हमको खींच पेपरविफ संग जग फेमस बनाते हैं।
मिथुन सर के लिए क्या कहूं समस्या हर सुलझाते हैं,
पेपर विफ पर कुछ भी पूछो झट मैसेज आ जाते हैं।
ये भरे तुममें नित उत्साह और भरे जोश अपार,
पेपरविफ दिल से तुम्हें हमारी ढेरों नमस्कार।
हर कदम हौसला बढ़ाये! कुछ करो पीठ थपथपाये!
सुनो !!
सब बात लो जान !पेपरविफ से लेखकों का मान।
शुक्रिया" पेपर विफ", "वृंदा मैम"
"मिथुन सर "और "पेपरविफ टीम"
एकता कोचर रेलन
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
right ?
Shukriya charu?
Nice
Vinita ji shukriya aapka ?
Absolutely Right
Wahh
Shukriya namrata Pandey ji
Shukriya sonu
Please Login or Create a free account to comment.