सफ़र
कुछ जीना बाक़ी है अभी...
कुछ अधूरी बातें बाकी है अभी,
एक मुलाकात भी बाकी है अभी,
खयालों में जिए जो पल उन्हें हकीकत बनाना बाकी है अभी,
कुछ हसरतें बाकी है अभी,
कुछ चाहते भी तो बाकी है अभी,
जी भर तुझे देखना बाकी है अभी,
हाथ पकड़ साथ सफर करना बाकी है अभी,
तुझ संग बे-बाक मोहब्बत करना बाकी है अभी,
हां, कुछ जीना बाकी है अभी।
Paperwiff
by divyagosain