किसान

.

Originally published in hi
Reactions 1
315
Dakshal Kumar Vyas
Dakshal Kumar Vyas 22 Apr, 2022 | 0 mins read
Indian Global warming Farmers

धरती के पुत्र है किसान

सभी के पालन हर है किसान

मिट्टी के से रक्षक है

ये अन्न के दाता है

राज करे ये धरती पर

काज करे ये धरती पर

खून पसीने से करते सिंचित

फसलों की हानी हो फिर भी नही किंचित

फर्क नहीं सैनिक और तुझ में

तूने पहरा दिया खेतो पर

उस ने दिया पहरा सीमाओं पर

है धरती पुत्र अब फर्क कहा

खेतो से प्यारा स्वर्ग कहा

नही जीना घर परिवार का पेट काट

खुशियों की तो फसल बाट

अब हालत बदल गए

राते अब निकल गई

खुशियों के बादल छाएं

खड़ी फ़सले अब दिल गाएं

नही चिंता पेसो की

अब सरकारे किसानों की

मत खड़े कर कंक्रीट के महल

मत कर इन स्वर्ग की भूमि पर ये खेल

सेवा से परे रख इस स्वार्थ को

मत छीन मां से फसलों को

हैं धरती पुत्र अब तू ही है

तारण हार

हैं धरती पुत्र अब तू ही है

पालन हार।


दक्षल कुमार व्यास

1 likes

Published By

Dakshal Kumar Vyas

dakshalkumarvyas

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.