कब करें पले स्कूल की शुरुआत #9

कब करें पले स्कूल की शुरुआत

Originally published in hi
Reactions 0
1263
Chanchal Narula Puri 19 May, 2020 | 1 min read

लगभग ढाई से 3 साल के बच्चे पूरे तरीके से समझदार हो जाते हैं  | अब समय आ गया है कि बच्चे अब अपनी पढ़ाई लिखाई शुरू करने का पहला कदम रखें |आमतौर पर सभी प्ले स्कूल लगभग ढाई साल के बच्चों को एडमिशन देने लगते हैं| इस उम्र के बच्चे अब बाहर की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार होते हैं| इस उम्र के बच्चे अब अपनी उम्र के बच्चों के साथ मिलना जुलना चाहते हैं| कुछ नया करना चाहते हैं| कुछ नया सीखना चाहते हैं|

एक मां के लिए यह बहुत ही विषम परिस्थिति होती है| क्योंकि अभी तक दिन रात अपने बच्चे को अपनी नजरों के आसपास रखती है |उसकी हर जरूरत का ध्यान मां और बाकी घर वालों को पता होता है| घर से बाहर कुछ समय के लिए बिना घर वालों के बच्चा जाने वाला है| इसलिए एक प्ले स्कूल का चुनाव करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए|

1 - स्कूल घर से ज्यादा दूर ना हो
2- स्कूल ग्राउंड फ्लोर पर हो
3- स्कूल खुला और हवादार हो
4- स्कूल की टीचर नरम स्वभाव के हैं
5- स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो
6- हर क्लास में एक आया जरूर हो
7- बच्चों की खेलने कि पर्याप्त जगह हो
8- बच्चों के खिलौने झूले  व ऑडियो वीडियो रूम जरूर हो
9- सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा हो
10- स्कूल का  माहौल घर के  जैसा हो ताकि बच्चा जल्दी से व्यवस्थित हो पाए |

कुछ बातों पर ध्यान देकर आप अपने बच्चे को उसके भविष्य की ओर पहला कदम रखने में सफलता हासिल कर सकते हैं |

0 likes

Published By

Chanchal Narula Puri

chanchal

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.