परजीवी

सुंंदर लतायुग्मों से युक्त ये बलखाते पादप आपको मोह लेते हैं अपनी कमनीयता से ठीक वैसे ही जैसे ...................

Originally published in hi
❤️ 1
💬 0
👁 735
ARCHANA ANAND
ARCHANA ANAND 12 Aug, 2020 | 1 min read
#lifetales





कुछ पादप बड़े ही रहस्यमय होते हैं

इनकी नैसर्गिक सुंदरता आपको बांध लेती है

सुंदर लतागुल्मों से युक्त ये बलखाते पादप

मोह लेते हैं आपको अपनी कमनीयता से

ठीक वैसे ही, जैसे ये मोहते हैं

अपने आश्रयदाता भोले वृक्ष को

और धीरे - धीरे ये जकड़ लेते हैं

उस वृक्ष को अपने मोहपाश में

और निहाल हुआ भोला वृक्ष

धीरे - धीरे ठूंठ हुआ जाता है

अपने शरणदाता को नष्ट कर

ये गर्विल पादप बढ़ जाते हैं

अगले किसी आश्रय की खोज में

वनस्पति विज्ञान की पुस्तक में पढ़ा ये पाठ

वर्षों पाठ ही रह जाता है जब तक

आप एक दिन सहसा जान नहीं लेते

कि परजीवी केवल पादप नहीं होते !

मौलिक एवंं सर्वाधिकार सुरक्षित

अर्चना आनंद भारती




1 likes

Support ARCHANA ANAND

Please login to support the author.

Published By

ARCHANA ANAND

archana2jhs

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.