5 जून 2020
पर्यावरण दिवस
Time for nature⏳
ये सब हम जानतें हैं पर तब भी पर्यावरण की कहानी आज भी दर्दभरी है, ये है तो हम हैं , ये हमारा अधार है , ये हमसे कुछ नहीं लेता सिर्फ देता है , अब ये हमारी ज़िम्मेदारी है हम इसका ध्यान रखें
आओ आज हम प्रण करे , सिर्फ 5 जून को ही नहीं , हर दिन हम इसी तरह मनायेगे इस दिवस की और अपनी प्रकृति की सुरक्षा करेगें
आओ वचन दे अपनी पृथ्वी को की पेड़-पौधे पशु-पक्षियों नदी -सागर पर्वत आदि की सुरक्षा करेगें और उनके लिए समय निकालेंगे । इंसान और पर्यावरण की मित्रता को घनिष्ट बनाएंगे और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये मिसाल बनेगें।
पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं?
Aisha Imran
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Nice
Please Login or Create a free account to comment.