“राष्ट्रहित में योगदान-सिर्फ मतदान”

मतदान के प्रति जागरूकता संबंधी आलेख

Originally published in hi
Reactions 0
1326
SHIVANKIT TIWARI "Shiva"
SHIVANKIT TIWARI "Shiva" 03 Feb, 2020 | 1 min read

भारत देश में लोकतंत्र का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है क्योंकि यह महापर्व पांच सालों में एक बार आता है। विशेषतया भारत देश जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान को लेकर एक अलग ही उत्साह और आतुरता लोगों में रहती है।

युवा वर्ग इस त्योहार को लेकर ज्यादा उत्साहित रहता है और इसकी तैयारियों को लेकर भी सजग और सक्रिय रहता है।

मतदान जागरूकता ले लिये जगह-जगह पर युवाओं के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाये जाते है,नारे लगाये जाते है एवं चित्रकला और विभिन्न कलाओं के मध्यम से लोगों में मतदान के प्रति अलख जगाई जाती है।

मतदान का पर्व सभी मान्यताओं से आगे उठकर सभी जात-पात के भेद को मिटाकर सभी समस्याओं को भूलकर मनाया जाता है।

जहाँ सभी एक बराबर तथा एकजुट होकर मतदान के लिये कतारबद्ध होकर मतदान करते है।

हमारे देश के सभी बड़े-बड़े राजनेता,फिल्म अभिनेता और बड़े-बड़े उद्योगपति भी कतार में सामान्य व्यक्तियों की तरह लगकर मतदान करते है और लोगों में मतदान के प्रति अलख जगाते है।

अगर हम सभी युवा इसी तरह लोगों को जागरूक करते है तो आने वाले अगले पाँच सालों में सभी व्यक्ति मतदान के लिये आगे आयेगे और बढ़-चढ़ कर मतदान करेगें।

 

मतदान लोकतंत्र में जन-भागीदारी का अवसर मात्र ही नहीं है, बल्कि देश की दशा-दिशा तय करने में आम आदमी के योगदान का भी परिचायक है। अधिकतम मतदान के लिए माहौल बनाने की आवश्यकता इसलिए है, क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से कहीं कम होता है। विडंबना यह है कि आमतौर पर कम प्रतिशत महानगरों में अधिक देखने को मिलता है।

इसका कोई मतलब नहीं कि सरकारों अथवा राजनीतिक दलों के तौर-तरीकों की आलोचना तो बढ़-चढ़कर की जाए, लेकिन मतदान करने में उदासीनता दिखाई जाए। आमतौर पर मतदान न करने के पीछे यह तर्क अधिक सुनने को मिलता है कि मेरे अकेले के मत से क्या फर्क पड़ता है ?

एक तो यह तर्क सही नहीं, क्योंकि कई बार दो-चार मतों से भी हार-जीत होती है और दूसरे, अगर सभी यह सोचने लगें तो फिर लोकतंत्र कैसे सबल एवं सक्षम होगा ? इस दृष्टि से प्रधानमंत्री मोदी का अधिकतम मतदान को प्रोत्साहन देने का उपक्रम एवं आह्वान एक क्रांतिकारी शुरूआत कही जा सकती है। इसका स्वागत हम इस सोच और संकल्प के साथ करें कि हमें अपने मतदान से आगामी आम चुनाव में भ्रष्टाचार, राजनीतिक अपराधीकरण एवं राजनीतिक विसंगतियों पर नियंत्रण करना है।

हम सभी मिलकर और आगे आकर मतदान के प्रति लोगों में अलख जगायेगे और सभी युवा वर्ग के लोग सक्रिय रहकर मतदान करेगे तभी हमारा राष्ट्र उन्नति और मजबूत हो सकेगा।

“हमारा स्वाभिमान – केवल मतदान”

-©®शिवांकित तिवारी “शिवा” 

सतना (म.प्र.)

0 likes

Published By

SHIVANKIT TIWARI "Shiva"

Shivankittiwariofficial

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.