आहट

डरावनी कहानी।

Originally published in hi
Reactions 0
785
Savita vishal patel
Savita vishal patel 10 Jun, 2020 | 1 min read

आज हमारी शादी की सालगिरह है चलो मैं रूपाली के लिए एक केक बना लेता हूं।जब वो शाम को हॉस्पिटल से घर आएगी तो उसको सरप्राइज दूँगा।अरे 7 बजे गए रुपाली अभी तक आई क्यों नही चलो फ़ोन लगा लेता हूं।कहा हो रुपाली? बस आ रही बाबा 10 मिनिट में आ जाऊगी।

10 से 12 मिनिट बाद!! दरवाजे की घंटी बजती है।रुपाली आ गई।सजा हुआ पूरा कमरा और केक देखकर वो बहूत खुश होती है।रुपाली बोलती है कि मैं चेंज करके आती हूं।थोड़ी देर बाद दोनों केक कट करते है पर राम केक नही खाता क्योंकि वो डाइबिटीज का मरीज था।केवल रुपाली ही केक खाती है।

फिर दोनों सोने चले जाते है।थोड़ी देर बाद जब राम को प्यास लगती है तो पानी लेने जाता है जैसे ही वह उठता है तभी लाइट चली जाती है।वो तुरंत फ़ोन की लाइट चालू करता है।अचानक तेज़ हवाएं चलने लगी खिड़की दरवाजे बंद-और-खुलने लगे।तभी पीछे से आहट आती है।जैसे कोई पीछे खड़ा हो वह पीछे मुड़ कर देखता है वह कोई नही रहता।राम पसीना-पसीना हो जाता है।

वह खुद को समझते हुए आगे मुड़ता है वह रुपाली खड़ी रहती है तभी लाइट आ जाती है वह उसे देख कर डर जाता है।।रुपाली....तुम यह क्या कर रही हो????? कुछ नही मुझे प्यास लगी थी।चलो ठीक है राम बोलता है।

दोनो सोने चले जाते है तभी थोड़ी देर बाद!!!

तभी राम के फ़ोन की रिंग बजती है।

दोस्त-राम तू तो बहुत खुश होगा तुझे कुछ करना भी नही पड़ा हो और तेरा काम भी हो गया।

राम बोला-नही यार नही हुआ केक में जहर मिलाया था पर उसको कुछ हुआ ही नही।

दोस्त-क्या बोल रहा है यार भाभी जी की कार का accident हो गया है और भाभी जी का भी काम तमाम हो गया।

राम-पागल है क्या बे रुपाली मेरे साथ है।रूम में सो रही है।

दोस्त-तू न्यूज़ में देख सब समझ आ जयेगा।।

राम तुरंत फ़ोन कट करके टी.वी. ओन करता है और देख कर तंग रह जाता है।रूपाली की बॉडी को कार से बाहर निकाला जा रहा था।ये कैसे हो सकता है फिर जो मेरे साथ है वो कौन है राम सोचने लगे जाता है? जैसे ही वह कमरे मे जा कर देखता है रुपाली वहां नही रहती। अरे रुपाली कहा गई ?? मैं यहां हूं!!पीछे से आवाज आई।राम बहुत डरा हुआ था। रुपाली के बाल हवा में उड़ रहे थे,रुपाली के पैर जमीन से ऊपर थे चहरे से बदले की भावना साफ नजर आ रही थी

राम डर से कारण पहले ही बोल दिया मैने कुछ नही किया रुपाली।

जानती हूं तुमने कुछ नही किया रुपाली बोली पर करना तो चाहते थे ना?? कार तेज़ चलाने के कारण मेरी कार का accident हो गया मेरी जान तो उसी समय निकल गई थी। तुमसे आखरी बार मिल लेती हूं यही सोच कर घर आई थी यह आकर पता चला कि तुम मुझे मारने की योजना बना रहे हो।मेरा शरीर तो पहले ही मर चुका था तुम्हारे पास तो सिर्फ मेरी आत्मा आई थी।इसलिए तुम्हरे केक में मिले जहर का मुझ पर कोई असर नही हुआ।

मुझे माफ़ के दो रूपाली राम बोला।मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं इसलिए तुम्हे अपने साथ ले जाऊगी रुपाली बोली।।।।

नही नही तुम ऐसा नही कर सकती।अगले ही छड़ दोनो गायब थे।

सविता कुशवाहा


0 likes

Published By

Savita vishal patel

Savitavishalpatel

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.