तुम्हारी खुशबु से रचे बसे ख़त

एक ख़त में समाहित प्रेम।

Originally published in hi
❤️ 2
💬 3
👁 886
Charu Chauhan
Charu Chauhan 06 Feb, 2021 | 0 mins read
Sacrifice 1000poems Love distance relationship poem11
वतन की मिट्टी और घर की चिट्ठी,
दोनों की ही अहमियत होती है क्या? 
सीमा पर खड़े सैनिक से बेहतर नहीं सकता कोई  बता , 
लिखता है वह जवान ख़त कुछ इस तरह....
कहता है घरवाली से,
माता पिता को प्रणाम मेरा कहना, 
छोटों को मेरी ओर से मिठाई तुम बाँट देना, 
फिर एक सलाम छोटे के हाथ दोस्तों को भी पहुंचवा देना। 
प्रियतमा जैसी बीबी, फिर  एकांत में तुम जाना, 
और एक ख़त मेरे नाम लिखना,
चूम लेना अपने होंठों से, लिखने वाली कलम को तुम पहले, 
फिर कागज़ को अपने सीने से एक बार लगाना, 
हर हर्फ़ में अपना प्यार छिपाना, 
ख़त पूरा कर एक दफ़ा फिर उसे चूम कर सीने से लगाना 
फिर तुम्हारी खुशबु से रचे बसे ख़त मेरे तक पहुंचाना।। 

स्वरचित © चारु चौहान

2 likes

Support Charu Chauhan

Please login to support the author.

Published By

Charu Chauhan

Poetry_by_charu

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.