तू भी चमकेगा

मन में आशा की किरण जगाती एक प्रेरणादायक कृति।

Originally published in hi
❤️ 2
💬 4
👁 1021
Kumar Sandeep
Kumar Sandeep 22 Sep, 2021 | 1 min read
Poem Hope Hindi kavita The best hindi motivational poem Never give up Hindi poem Delete Depression Unique poem How to remove depression in own life Kavita

मुश्किल हो चाहे कितनी ही बड़ी

तू घबरा मत!

तू लड़ रोकर नहीं, हँसकर

तू जीवन की कीमत समझ

तू नतमस्तक मत हो

हालात के समक्ष

जीवन का अंत करने का ख्याल

मन से निकाल, और आगे बढ़

हाँ, किसी भी परिस्थिति में

समस्याओं के समक्ष शीश न झूका।।


मुश्किल तुम्हारे मनोबल को तोड़ना चाहेगी

पर हर हाल में तू लड़, मुस्कुराकर

समस्याएं होंगी यकीनन आकार में बड़ी

पर तू रख ख़ुद पर विश्वास और लड़।।


जीवन है बेहद अनमोल, मत भूल

हर समस्या का हल है, यह भी मत भूल

मन को हारने मत दे मुश्किलों से

ख़ुद को संभाल ख़ुद ही।।


दुख और सुख साथ रहेंगे बारी-बारी से

जीवन में, इसलिए कदापि दुख के क्षण

में चिंतित न हो तनिक भी

और है सांस तन में जब तक

कर संघर्ष तू भी चमकेगा एक दिन।।


©कुमार संदीप

मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित


2 likes

Support Kumar Sandeep

Please login to support the author.

Published By

Kumar Sandeep

Kumar_Sandeep

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.