मुस्कुराहट

मुस्कुराहट ये कभी दवा तो कभी दुआ लेकिन जो घिरा हो गम के पहाड़ से, उसे लगती सज़ा कभी ये मुखोटे सा लोगो के चेहरे पर चढ़ जाता है तो कभी प्यार की स्वीकृति बन जाता हैं। सच ये है कि मुस्कान तो बस सच्चे दिल वाले की साफ हैं वरना न जाने कितने हैं जो अपनी झूटी मुस्कान के पीछे बैठे लगाके घात है। तो सतर्क रहें । हर मुस्कान सच्ची नही होती ।

Originally published in hi
❤️ 0
💬 2
👁 890
indu inshail
indu inshail 11 Oct, 2020 | 1 min read
Smile Happiness WeekendLivePoetryTopic

मुस्कुराहट 

ये वही हैं जो किसी 

को बेहद जलाती हैं

तो किसी के दिल को 

रोशन कर जाती हैं


मुस्कुराहट 

ये वही हैं जो किसी 

के जले पर नमक छिड़क जाती हैं

तो किसी के दर्द का मरहम बन जाती हैं


मुस्कुराहट 

ये वही हैं जो किसी 

की शख्सियत का मज़ाक उड़ाती हैं

तो किसी के आँखों में विश्वास जगाती हैं


मुस्कुराहट 

ये वही हैं जो किसी 

के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ाती हैं

तो किसी पत्थर दिल को पिघला जाती हैं


मुस्कुराहट 

इंसान को जिंदादिल बनाती है

जीने का मकसद, अपनो की खुशियां हैं

यही सीख हमें बतलाती हैं।


©इंदू इंशैल


0 likes

Support indu inshail

Please login to support the author.

Published By

indu inshail

Indu_Inshail

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.